spot_img
spot_img

जरूर देखें

टीवी के पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पूरे हुए 14 साल, स्टारकास्ट ने ऐसे मनाया जश्न

14 Years of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से करोड़ो लोगों के चेहरे का मुस्कान बना हुआ है। यह शो 28 जुलाई 2008 से लगातार दर्शकों को हंसाता आ रहा है। यह शो पिछले 14 साल से टीआरपी लिस्ट में अपने लिए एक जगह बना चुका है। इस शो में काम कर रहे कलाकार शो के दर्शकों के दिल के बहुत करीब है। यह एक कॉमेडी शो है जिसे देखकर हर कोई हसकर लोटपोट हो जाता है। इस शो के हर एक किरदार का दर्शकों के साथ अलग ही अटैचमेंट है। इस शो में काम कर रहे कई एक्टर वही पुराने है और कई चेंज भी हुए है और कई एक्टर्स अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वही अब इस कॉमेडी शो के 14 साल पूरे होने पर मेकर्स ने गोकुलधाम को मिनी इंडिया का नाम दे दिया

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode) बहुत ही साफ सुथरा हैं। जिसे बड़े और बच्चों ही नहीं बल्कि सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। शो का हर एपिसोड कुछ अलग ही होता है। यह शो सामाजिक मुद्दों को भी दर्शाता है। वही अब शो के 14 साल की शानदार जर्नी पूरे होने पर शो के डायरेक्टर मालवा राजदा ने इंस्टाग्राम पर केक की तस्वीर शेयर कर शो के 15वें साल के आगाज की खुशी जताई है। साथ ही शो के शानदार सफर के लिए हर एक दर्शक का आभार जताया है। मालव राजदा के पोस्ट पर शो के दर्शक पूरी टीम को बधाई दे रहे है।

इसी के साथ ही शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Viral Video) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो से जुड़े सभी कलाकारों की एक खूबसूरत सी ग्रुप फोटो शेयर की गई है। इस पर बीच में लिखा हुआ है ‘14 साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। ढेर सारा प्यार’. इस तस्वीर में सभी एक्टर्स अपने अंदाज में नजर आ रहे है। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘गोकुलधाम मिनी इंडिया है, प्यार और तकरार के 14 शानदार साल आज पूरे हो गए। साल 2008 से इंडिया को हंसा रहे हैं’. इस पोस्ट पर भी शो के दर्शक अपना भरपूर प्यार लुटा रहे है और शो के और भी ज्यादा सफलता की कामना कर रहे है।

असित मोदी द्वारा निर्मित यह टीवी शो इतना ज्यादा फेमस है कि इसके सालों पुराने एपिसोड और क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। शो की पॉपुलैरिटी देखते हुए मेकर्स छोटे बच्चों के लिए इसका एनिमेटेड वर्जन भी रिलीज कर चुके हैं। बता दे, यह शो भारत का सबसे ज्यादा समय तक प्रसारित होने वाला टीवी शो बन चुका है। इसके साथ ही यह दुनिया के सबसे लंबे अरसे तक चलने वाले टीवी शोज की लिस्ट में शामिल है। 

ये भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता Raza Murad का South VS Bollywood फिल्मों पर रिएक्शन

Latest Posts

ये भी पढ़ें