The Archies पर हुई ट्रोलिंग को लेकर Zoya Akhtar ने कहा कि क्या गोरे लोग भारतीय नहीं होते हैं?

जोया अख्तर ने अपनी फिल्म ‘द आर्चीज़’ को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर अब ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

 Zoya Akhtar The Archies asks are fair people not Indians: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली निर्देशक जोया अख्तर अमेरिकन कॉमिक बुक आर्चीज़ पर एक फिल्म लेकर आ रही हैं। इस फिल्म का नाम हैं ‘द आर्चीज़’, फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म की टीजर के बाद कई लोगों ने इस फिल्म को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस फिल्म को हॉलीवुड वाली फिल्म बता रहे हैं और फिल्म को अपने से आप से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि इस फिल्म में पूरा वेस्टर्न कल्चर है और यह एक भारतीय फिल्म की तरह नहीं लगती है। 

अब इसी ट्रोलिंग पर इस फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर ने जवाब दिया है। जोया ने Mid Day को एक इंटरव्यू देते हुए अपनी इस पर बातचीत की है। जोया ने फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मुझे नहीं पता कि ट्रोलिंग  मेरी फिल्मों के बारे में है। अब हर फिल्म की ट्रोलिंग होती है और बहुत लोग ट्रोल होते हैं।’’ 

जोया ने इस फिल्म में अपने एक्टर्स को अग्रेंजों की तरह दिखाने पर हुई ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘’खैर, वे सभी भारतीय हैं। क्या आप कह रहे हैं कि गोरे लोग भारतीय नहीं हैं? हम कैसे परिभाषित करें कि एक भारतीय कैसा दिखता है? यह रितिक रोशन हो सकते हैं। यह मिस्टर रजनीकांत, दिलजीत दोसांझ या मैरी कॉम हो सकते हैं। यही भारत की खूबसूरती है।”इसके अलावा जोया ने कहा कि, ‘’यह फिल्म आर्चीज़ कॉमिक पर आधारित है, लेकिन फिल्म में काफी कुछ मजेदार देखने को मिलेगा।’’

बता दें कि, फिल्म  ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड के कई स्टाकिड्स अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म से बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की सुपुत्री सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नन्द और बोनी कपूर की दूसरी सुपुत्री बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे। यह फिल्म इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 24 नवंबर 2023 को रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें:  Bloody Daddy के Rajeev Khandelwal के साथ भी हुआ है Casting Couch, बोले मैं झुका नहीं और फिर मैंने उस शख्स  के लिए यह बात बोली

ताज़ा ख़बरें