The Archies में Suhana Khan और Khushi Kapoor की ओवरएक्टिंग से परेशान हुए दर्शक, दोनों की ओवरएक्टिंग पर बोलीं ये बातें

दर्शकों को द आर्चीज में सुहाना खान और खुशी कपूर की एक्टिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।

Viewers Criticizes Suhana Khan And Khushi Kapoor acting in The Archies: बीते गुरुवार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘द आर्चीज’ रिलीज हुई। इस फिल्म से बॉलीवुड के तीन बड़े स्टारकिड्स-सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू किया। इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसी बीच दर्शकों को फिल्म में दो स्टारकिड्स-सुहाना खान और खुशी कपूर की एक्टिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। दर्शकों का मानना है कि इन दोनों ने काफी ओवरएक्टिंग की है। 

ट्विटर (X) पर यूजर खुशी कपूर और सुहाना खान की एक्टिंग को लेकर तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने सुहाना खान की एक्टिंग पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’सुहाना खान की एक्टिंग देख के लगता है वो शाहरुख की नहीं सलमान खान की बेटी है, ये कैसी एक्टिंग मास्टरक्लास है।’’ एक दूसरे यूजर ने सुहाना और खुशी कपूर की एक्टिंग पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘’जिस कॉन्फिडेंस से ये है ट*ट्टी #TheArchiesOnNetflix तो परोसना है.. बस वैसा ही कॉन्फिडेंस मुझे भी चाहिए अगस्त्य नंदा जेनजी अभिषेक थे सुहाना खान ओवरएक्टिंग की दुकान और क्रिंज थी। खुशी कपूर एक डायलॉग बोलते समय अपना जबड़ा ठीक से नहीं हिला सकीं। क्यू बनाया ये?’’

वहीं और एक यूजर ने सुहाना और खुशी की एक्टिंग पर व्यंग करते हुए लिखा कि, ‘’केवल दो एक्टिंग पावरहाउस ही काम कर रही हैं। इन्होंने मुझे HEAT के डी नीरो और पचिनो की याद दिला दी। आपको ऐसी प्रतिभा केवल कड़ी मेहनत से नहीं मिल सकती। आपको प्रतिभाशाली होना होगा।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने सुहाना खान की एक्टिंग पर तंज कसते हुए लिखा कि,’’ बस वाह!!! क्या अभिनय है, सचमुच केआरके के देशद्रोही का इंग्लिश वर्जनदेखने जैसा महसूस हुआ, मैंने हमेशा सोचा था कि जब अभिनय की बात आती है तो केआरके और एसआरके को कोई ओवरएक्टिंग में  नहीं हरा सकता, लेकिन मेरी प्रिय सुहाना खान आपने हम सभी को गलत साबित कर दिया।’’’ इसके अलावा कई और यूजर्स इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ranjeet Ranjan ने Animal फिल्म का मुद्दा संसद में उठाया, बोलीं फिल्म देखकर मेरी बेटी रोने लगी और सिक्ख धर्म का हुआ है अपमान

ताज़ा ख़बरें