Made In Heaven की ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस Trinetra Haldar ने बॉयज हॉस्टल में झुमके पहनने का बताया अनुभव, बोलीं उस दिन मुझे…

‘मेड इन हेवन’ की ट्रांसजेडर एक्ट्रेस त्रिनेत्र हलधर ने अपनी असल पहचान के पाने के अनुभव के बारे में बताया है।

Trinetra Haldar Told Her Experience Of Wearing Earrings In Boys Hostel: वेब-सीरीज  ‘मेड इन हेवन’ से चर्चा में आई ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस त्रिनेत्र हलधर जोकि असल जीवन में एक डॉक्टर भी हैं, उन्होंने बताया है कि अपनी पहचान को पाने के बाद उनका अनुभव कैसा रहा?त्रिनेत्र हलधर जिन्होंने ने अपना आधा जीवन एक लड़के रूप में बिताया, लेकिन कॉलेज जाने के बाद उन्हें अपनी असल पहचान का अनुभव हुआ। इसी बीच त्रिनेत्र हलधर ने पहली बार बॉयज हॉस्टल में अपने झुमके पहनने का अनुभव बताया, जब उन्हें अपनी पहचान का अहसास होने लगा था। 

त्रिनेत्र हलधर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक पुरानी तस्वीर के साथ अपने महिला बनने की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’एक साल से अधिक समय के बाद यह तस्वीर मिली, और मैं थोड़ा रोने से खुद को नहीं रोक सकी।मैं पुरानी पोस्टों से इतनी  चिढ़ती  हूँ कि मैंने उन्हें देखना ही बंद कर दिया है। कोई व्यक्ति एक कठिन यात्रा का जश्न मनाते हुए और निराशा में डूबे रहने की चिंता के साथ-साथ अपने अतीत का सम्मान करते हुए कैसे आगे बढ़ता है? मैं इसके बारे में बहुत निश्चित नहीं हूं, लेकिन जो मैं कभी खत्म नहीं कर पाऊंगी, जिसे मैं कभी नहीं देख सकती उस पहली तस्वीर में एक  दुख है। मैंने वो झुमके माँ से ले लिए और उन्हें अपने बॉयज हॉस्टल के कमरे में पहन कर देखे। उस दिन मुझे काफी आराम मिला।’’

आगे त्रिनेध ने लिखा कि, ‘’मेड इन हेवन पर लगभग 50 दिनों तक, मैं हर दिन एचएमयू की कुर्सी पर बैठी रही, धीरे-धीरे यह भूल गई कि मेकअप के एक आइटम ज्वैलरी के एक टुकड़े तक पहुंचना कितना कठिन था, हजारों लोगों को यह सब दिखाई देना तो दूर की बात है।’’

त्रिनेध ने अंत में अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘’नई दुनिया की खोज में, प्यार का पीछा करते हुए, मुंबई जैसे बड़े शहरों में खुद के नए और वर्जन को खोजने में, अपने अतीत को भूलना  बहुत आसान है। हमने कहीं से शुरुआत की, वह कहीं न कहीं कुछ अहम भी था।’’

ये भी पढ़ें: Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz ने बोली यह इमोशनल बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें