Sadhguru ने Carryminati को उनपर अभ्रद Parody बनाने पर बोली ऐसी बात जिसे सुनकर कैरी मिनाटी समेत बाकी गाली-गलौच करने वाले यूट्यूबर्स को शर्म आ जायेगी

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने कैरी मिनाटी को उनपर अभ्रद पैरोडी बनाने पर लताड़ा है और यूट्यूबर को एक बड़ी सीख दी है।

Sadhguru Harsh Words To Carryminati And Other YouTubers: मशहूर यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी ने हाल ही में संदीप महेश्वरी, अंकित बैयानपुरिया, रणवीर अल्लाहबादिया और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु पर एक अभ्रद पैरोडी वीडियो बनाया था, जिसे अब तक लाखों व्यूज प्राप्त हो चुके हैं। इस पैरोडी वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया  गया है, इस वीडियो से कई लोगों भावनाएं भी आहत हुई। लेकिन इस वीडियो को लेकर सबसे ज्यादा सद्गुरु के फैंस ने कैरी मिनाटी को ट्रोल किया और यूट्यूबर को काफी लताड़ा भी। हालांकि, अब खुद सद्गुरु ने भी कैरी मिनाटी के उनपर बनाए गए अभ्रद वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। सद्गुरु ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कैरी मिनाटी समेत गाली-गलौच करने वाले कई यूट्यूबर्स को भी लताड़ा है। 

सद्गुरु हाल ही में  द इंडियन एक्सप्रेस के एक्सप्रेस अड्डा इवेंट में नजर आए। इसी दौरान सद्गुरु से कैरी मिनाटी के पैरोडी वाले वीडियो पर सवाल पूछा गया, जिसपर सद्गुरु ने एक करारा जवाब दिया । सद्गुरु ने कहा कि, ‘’मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि कोई मेरी नकल करे। मैंने अपने आप को इस तरह से बनाकर रखा हुआ है कि अगर मुझे लोग भगवान कहें या दुष्ट कहें इससे मुझे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। नेगेटिव कैंपेन दुनिया भर में है और भारतीय भी अब इसे करने लगे हैं। पाकिस्तान में कई लोग मुझे पसंद करते हैं, और उसी का एक हिस्सा भारत में है जो मुझसे नफरत करते हैं।’’

आगे सद्गुरु ने कैरी मिनाटी समेत फालतू गाली-गलौच करने वाले यूट्यूबर्स को लताड़ते हुए कहा कि, दुनिया में ऐसे कई लोग है, जिनकी पास लाइफ में कुछ बेहतर करने के लिए हैं ही नहीं। बस इन लोगों का एक यही लक्ष्य है कि किसी तरह से रोजी-रोटी का जुगाड़ हो जाए। और जब भी इन लोगों को कोई मौका मिलता है, तो वे ऐसे व्यर्थ की चीजें करते हैं,  जिससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। और यह लोग वोही जो भविष्य के लिए कुछ अच्छा नहीं होने देना चाहते हैं, और मैं जानता भी नहीं हूं आप किस व्यक्ति (कैरी मिनाटी) के बारे में बात कर रहे हैं?’’

सद्गुरु ने अंत में  कैरी मिनाटी को एक सबक देते हुए  कहा कि, ‘’अगर आप 40 मिलियन (कैरी मिनाटी को इशारा करते हुए) लोगों को इंफ्लुएंस करते हो, तो मेरी आपसे यही आशा है कि आप लोगों के प्रति थोड़ा जिम्मेदार बनें।’’

ये भी पढ़ें: पहले दिन गदर मचाने के बाद दूसरे दिन Animal और Sam Bahadur की IMDb रेटिंग गिरी

ताज़ा ख़बरें