Amazon miniTV की सीरीज Gutar Gu पर पब्लिक ने क्या बोला?

हाल ही में अमजेन मिनी टीवी पर रिलीज हुई वेब-सीरीज 'गुटर गु 'दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस सीरीज को लेकर दर्शक भी अपने रिव्यू दे रहे हैं।

Amazon miniTV series Gutar Gu: हाल ही में ओटीटी प्लटेफॉर्म अमजेन मिनी टीवी पर रिलीज हुई रोमेंटिक-कॉमेडी वेब-सीरीज ‘गुटर गु’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। छह एपिसोड की इस वेब-सीरीज में स्कूल टाइम के टीनेज लव-स्टोरी को दिखाया गया है। दर्शकों को ऋतु और अनुज की स्कूल लव-स्टोरी काफी पसंद आ रही है। 

दर्शकों ने भी इस वेब-सीरीज को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए है। दर्शकों ने ट्विटर पर जाकर इस सीरीज को लेकर मिले-जुले रिव्यू दिए हैं। एक यूजर ने इस सीरीज का रिव्यू करते हुए लिखा कि,”गुटर गु देखी। बहुत सारी भावनाओं, रोमांस और एक बहुत ही सुंदर संदेश के साथ यह वास्तव में बहुत मज़ेदार सीरीज है। व्यक्तिगत रूप से रितु  का किरदार पसंद आया। सीज़न 2 का इंतज़ार है।’’

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’दोस्तों, हाल ही में मैंने #AmazonminiTV पर #GutarGu सीरीज देखी और यह बहुत अच्छी प्रेम कहानी है। मुझे वास्तव में इसे प्यार है। मुझे #SchoolLoveStories और #CollegeLoveStories बहुत पसंद हैं।लेकिन मैंने इस सीरीज में नोटिस किया कि, रितु ने बेवकूफ अनुज को इतना महत्व, प्यार, देखभाल और समर्थन दिया, लेकिन क्यों?’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने भी इस सीरीज पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’अमेज़न मिनी टीवी पर गुटर गु वेबसीरीज देखी। यह बिल्कुल ठीक ठीक प्रकार की सीरीज है। 11वीं-12वीं के विज्ञान कोचिंग संस्थान के छात्रों के प्यार में पड़ने के इस खाके का कारण बनता है, जिसमें लड़की हाई-क्लास की सोशायटी से है जबकि लड़का मिडिल क्लास फैमिली से है।’’

https://twitter.com/search?q=Gutar%20Gu&src=typed_query&f=top

इसके अलावा एक यूजर ने इस वेब-सीरीज का रिव्यू करते हुए लिखा कि, ‘’यह कितनी अद्भुत कहानी है! बस इसे देखा और इससे बाहर नहीं निकल सका। दिल को छू लेने वाली कहानी। इसे देखने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने जीवन में वापस अनुभव करने और जीने के लिए बहुत कुछ खो दिया है।अच्छा काम@amazonminiTVगुटर गु #सीजन 2 का इंतजार और नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें: Rowdy Rathore 2 में Akshay Kumar की जगह इस एक्टर को लेने पर फैंस हुए नाराज

ताज़ा ख़बरें