1 या 2 नहीं 28 फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी है ये हसीना, इसके बावजूद बॉलीवुड की Qween, OTT की सुपरस्टार!

एक्ट्रेस ने सबसे पहले म्यूजिक वीडियो और कुछ विज्ञापन में काम किया. इसके बाद साल 2012 में उन्हें फिल्म 'पेडलर्स' में काम करने का मौका मिला।

फिल्मी दुनिया से जुड़े ऐसे कई सितारे हैं जो एक फिल्म के लिए तरस जाते हैं, तो कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें एक साथ कई फिल्में ऑफर हो जाती है। इसके बावजूद यह रिजेक्ट कर चुके होते हैं। इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि, कहानी पसंद ना आना, किसी हीरो के साथ काम न करना या फिर अपने हिसाब का रोल न मिलना। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसी ही अभिनेत्री है जो एक या दो नहीं बल्कि 28 फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी है। इसके बावजूद इंडस्ट्री में इनका अच्छा खासा नाम है और यह इरफान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है। तो चलिए जानते हैं इस हसीना के बारे में..

आर्मी परिवार से है एक्ट्रेस
बता दें, इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली बार वह बहुत ही छोटे से किरदार में नजर आई थी और उन्होंने टीवी रिपोर्टर का किरदार अदा किया था। बॉलीवुड के साथ-साथ यह हसीना हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुकी है। दरअसल, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस निमरत कौर है जो वर्तमान में इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री में से एक है। आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली निमृत राजस्थान से है और इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है क्योंकि उनका फिल्मी परिवार से कोई ताल्लुक नहीं था। ऐसे में काम मिलना उनके लिए कभी आसान नहीं रहा।

अक्षय-इरफ़ान संग किया काम
उन्होंने सबसे पहले म्यूजिक वीडियो और कुछ विज्ञापन में काम किया जिसके बाद साल 2012 में उन्हें फिल्म ‘पेडलर्स’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने मशहूर अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म ‘लंच बॉक्स’ में काम किया और वह पॉपुलर हो गई। या यूं कहे कि इस फिल्म में काम करने के बाद रातों-रात एक्ट्रेस की किस्मत चमक उठी। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एअरलिफ्ट’ में काम किया और एक्ट्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

क्यों छोड़ दी 28 फ़िल्में?
फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर होने के बाद निमृत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पूरी 27 से 28 फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। इस दौरान उन्हें उनके मन मुताबिक रोल नहीं मिल पा रहा था और यही वजह थी कि उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया। बता दे निमरत कौर ने न केवल फिल्मों में काम किया बल्कि वह OTT प्लेटफार्म पर भी नाम कमा चुकी है।

ये भी पढ़ें: 3 शादियां करने वाले Vinod Mehra ने Rekha को भी बनाया था सीक्रेट पत्नी! घर ले जाने पर मां ने की बदसलूकी

ताज़ा ख़बरें