Shiksha Mandal वेब सीरीज एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले का करेगी पर्दाफाश, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Shiksha Mandal First Look : ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर अब एक नई वेब सीरीज लेकर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है जिसका नाम है शिक्षा मंडल। यह वेब सीरीज एजुकेशन सिस्टम में हो रहे काले घोटाले का पर्दाफाश करेगी, पढें पूरी रिपोर्ट।

Shiksha Mandal First Look : ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर इन दिनों एक से बढ़कर एक वेब सीरीज से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। बॉबी देओल के आश्रम, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज जैसी सुपरहिट वेब सीरीज देने के बाद अब एमएक्स प्लेयर जल्द लेकर आ रहा हैं शिक्षा मंडल। आपको बता दें कि शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है और यह वेब सीरीज भारत में हो रहे एजुकेशन सिस्टम के घोटाले का पर्दाफाश करेगी।

दरअसल बता दें कि शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) एक ऐसी वेब सीरीज होगी जोकि एजुकेशन सिस्टम में हो रहे मक्कारी, घोटाले, धोखा और आपराधिक षड्यंत्र को सबके सामने उजागर करेगी। इस वेब सीरीज को सैयद अहमद अफजल डायरेक्ट करेंगे। वही इस वेब सीरीज में टीवी एक्ट्रेस गौहर खान, गुलशन देवैया, पवन मल्होत्रा अहम किरदार में नजर आएंगे।

बात करें अगर शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) के बारे में तो इस सीरीज में गौहर खान एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। तो वही एक्टर गुलशन देवैया इस सीरीज में एक ऐसे युवा आदमी के किरदार में नजर आएंगे जो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता है। वहीं शिक्षा मंडल में पवन मल्होत्रा नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे जोकि काली करतूतों और गैरकानूनी कामों को अंजाम देता है। ऐसे में यह सीरीज थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी। इस वेब सीरीज का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया हैं जिसमे गौहर खान, गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बारिश में जिम जाना Malaika Arora को पड़ा महंगा, ट्रोलर्स बोले – ‘कम से कम कपड़े तो पहन आती…’

ताज़ा ख़बरें