OTT: गर्मियों की छुट्टी में बच्चों संग जरूर देखें ये फ़िल्में, हंसी-मजाक के साथ समाज को देती है खास संदेश!

'बम बम भोले' दो बच्चों के जीवन पर आधारित है जो गरीब परिवार में पैदा होते हैं जो सिर्फ अच्छे जूतों के लिए ही संघर्ष करते हैं। दोनों बच्चों की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।

वैसे तो कहा जाता है कि छोटे बच्चों को फिल्मों, सीरीज और सोशल मीडिया से हमेशा दूर ही रखना चाहिए। लेकिन गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और इसमें बच्चे चिलचिलाती धूप में बाहर खेलने की बजाय दिन में घर में ही रहे तो अच्छा है। ऐसे में यदि दोपहर में आप बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहे तो आप कुछ अच्छी फ़िल्में देख सकते हैं जो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएगी, जिन्हें आप बच्चों के साथ भी बड़े आराम से देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के नाम क्या है?

तारें जमीन पर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का। यह आमिर खान की फिल्म है जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट ईशान दर्शील सफारी ने काम किया था। बता दे इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यदि आप इस फिल्म को आप देखना चाहते हैं तो इसे ओटीजी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आराम से देख सकते हैं।

भूतनाथ
इसके अलावा इस लिस्ट में फिल्म ‘भूतनाथ’ का नाम भी शामिल है। साल 2008 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की यह फिल्म एक छोटे से बच्चे यानी कि दादा और पोते की कहानी है जो बहुत ही खूबसूरत है। फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट अमन सिद्दीकी ने बंकू का किरदार निभाया था। इस फिल्म को आप अमेजिंग प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

चिल्लर पार्टी
इसके बाद नाम है फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ का। यह एक बच्चों की गेंग पर आधारित फिल्म है जिसमें आप बच्चों की हिम्मत को देख यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चे कुछ भी कर सकते हैं। यह फिल्म आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। आप इस फिल्म का आनंद अपने बच्चों के साथ उठा सकते हैं।

स्टेनली का डब्बा
इसके बाद आती है फिल्म ‘स्टेनली का डब्बा’। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक टीचर बच्चों का टिफिन खाता है और हर रोज उसे डांट लगता है। जिससे बच्चे भूखे रह जाते हैं और बहुत परेशान हो जाते हैं। यह फिल्म आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी।

बम बम भोले
इसके अलावा फिल्म ‘बम बम भोले’ भी शामिल है। बता दे यह फिल्म दो बच्चों के जीवन पर आधारित है जो गरीब परिवार में पैदा होते हैं जो सिर्फ अच्छे जूतों के लिए ही संघर्ष करते हैं। दोनों बच्चों की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी और थोड़ा-थोड़ा भावुक भी करेगी। यदि आप फिल्म ‘बम बम भोले’ देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको आसानी से यूट्यूब पर मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: बड़ी अनोखी है हिंदू-मुस्लिम कपल की प्रेम कहानी पर आधारित ये फ़िल्में, इस OTT ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं आनंद

ताज़ा ख़बरें