spot_img
spot_img

जरूर देखें

Karan Johar के सेलिब्रिटी चैट शो Koffee With Karan Season 8 के मेहमानों की जानिए लिस्ट, फिर भी Shah Rukh Khan नहीं बनेंगे शो का हिस्सा

Koffee With Karan Season 8 Guest Lists And Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जवान के बाद अब फिल्म डंकी की रिलीज और प्रमोशन पर ध्यान दे रहे हैं। इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म डंकी का अभी तक कुछ भी रिलीज नहीं हुआ है। इसलिए मेकर्स डंकी के टीजर व ट्रेलर के साथ ही साथ फिल्म की रिलीज से जुड़ी तैयारियां पूरी करनी है। उधर बात करें अगर फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर के सबसे पसंदीदा चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 की, तो उसका शानदार आगाज़ हो चुका है। पर कहा जा रहा है कि करण जौहर के सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख खान इस शो में नहीं आएंगे।

शाहरुख खान वैसे तो इससे पहले के सीजन में हिस्सा ले चुके हैं और सीजन 3 में तो किंग खान ने अकेले शिरकत की थी। जो सबसे ज्यादा रेटिंग वाला एपिसोड़ बन गया था। जिसमें करण जौहर पिता को याद कर काफी इमोशनल हो गए थे। किंग खान करण जौहर के इस चैट शो के पहले सीजन से हिस्सा रहे हैं। यहां तक कि इस शो की शुरूआत ही शाहरूख खान से हुई थी। तीसरे सीजन में अकेले आने के बाद चौथे सीजन को शाहरूख खान ने मिस कर दिया था और फिर पांचवे सीजन में किंग खान करण जौहर के गेस्ट फिर से बने थे लेकिन इसके बाद सीजन 6 और सीजन 7 को जवान एक्टर फिर से मिस कर दिया था।

ऐसे में अब सबकी नजर करण जौहर के इस आठवें सीजन पर है कि क्या इस सीजन में शाहरुख खान वापस आएंगे या नहीं। इस बारे में हाल ही में पिंकविला से बातचीत करते हुए करण जौहर ने कहा कि शाहरूख खान पिछले दो सीजन मिस करने के बाद सीजन 8 में नजर आ सकते हैं। करण ने आगे ये भी कहा कि अभी तक किंग खान इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी बात नहीं हो पाई है। करण ने ये भी कहा कि जब से उनका बेटा आर्यन खान ड्रग के केस में गिरफ्तार हुआ था। तभी से वो शो को लेकर ज्यादा बातें नहीं की है। हां उनकी वाइफ गौरी खान भले ही पिछले सीजन में आई थी और परिवार की आप बीती बताई थी।

बात जहां तक सीजन 8 के मेहमानों के लिस्ट की हैं। तो इस बार उसमें सारा अली खान,अनन्या पांडे,आलिया भट्ट,करीना कपूर खान,सैफ अली खान,कियारा आडवाणी,सिध्दार्थ मेल्होत्रा,अजय देवगन,रोहित शेट्टी और यहां तक कि गदर 2 स्टार सनी देओल का नाम भी शामिल हैं। अब देखना ये है कि इनमें से कौन सा नाम सरप्राइज करने वाला होता है।

ये भी पढे: Ranveer Singh और Deepika Padukone को Sanjay Leela Bhansali की Ram Leela के दौरान हुआ था प्यार, Rocky ने शेयर किया किस्सा

Latest Posts

ये भी पढ़ें