Jawan  के डायरेक्टर ने Varun Dhawan की Bawaal पर बोली यह बात, जानिए दर्शकों को कैसी लगी यह फिल्म?

जवान के डायरेक्टर एटली समेत दर्शकों ने वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ पर अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं।

Jawan director  on Varun Dhawan Bawaal audience review on film: बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ को आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म की तारीफ जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली ने भी की है। 

जवान के डायरेक्टर एटली ने इस फिल्म का तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट करते हुए की है। एटली ने फिल्म बवाल पर ट्विट करते हुए लिखा कि,  #बवाल, एक अच्छा अनुभव देने वाली घड़ी। अपने उपन्यास शैली में एक महान शिल्प। ऐसा लगा जैसे कोई किताब पढ़ रहा हूँ और उसकी कल्पना कर रहा हूँ। सभी कलाकारों का शानदार प्रदर्शन वरुण धवन सर ने इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया है। जान्हवी कपूर भी फिल्म में अच्छी थी। नितेश तिवारी और प्राइम वीडियो को बधाइयां।’’ एटली के इस ट्विट पर नितेश तिवारी ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’एटली आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

वरुण की इस फिल्म पर यूजर्स भी काफी अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने वरुण की इस फिल्म पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’अभी-अभी बवाल मूवी देखी, मुझे बहुत पसंद आई, लंबे समय बाद बिना फॉरवर्ड किए एक पूरी मूवी देखी, अच्छी मूवी है, और बवाल टीम को बधाई। अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध, यह कोई प्रायोजित ट्वीट नहीं है, मेरे तरफ से निश्चित रूप से सिफारिश करूंगा मूवी देखने की के लिए। धन्यवाद।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि, मैं अभी #बवाल देखना समाप्त कर चुका हूं, मेरी राय में यह एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है, यह एक साधारण प्रेम कहानी की तरह है, लेकिन प्रस्तुति अप्रत्याशित है। वरुण धवन ने अज्जू भाई के कैरेक्टर को बहुत अच्छी तरह से निभाया है। वरुण धवन के लिए यह एक बिल्कुल सही किरदार है। नितेश तिवारी के दृष्टिकोण को  सलाम करता हूं।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’बहुत ही सरल, मधुर कहानी सबसे अनूठे तरीके से प्रस्तुत की गई है..देवियो और सज्जनो, यह आपके लिए #बवाल है…इसे अवश्य देखें और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अंत में आपके चेहरे पर मुस्कान होगी…तिवारी जी हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहते हैं।’’

ये भी पढ़ें: Kamal Haasan क्यों Kalki 2898AD में बने विलेन, Prabhas हैं विष्णु भगवान का अवतार, तो Amitabh Bachchan हैं भगवान हनुमान

ताज़ा ख़बरें