OTT पर इस हफ्ते Asur 2 समेत इन सीरीज और फिल्मों को सबसे ज्यादा बार देखा गया है

इस हफ्ते असुर के सीजन 2 समेत कई सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं।

Including Asur 2  most viewed items on OTT this week: इस हफ्ते कई वेब-सीरीज और फिल्में ओटटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसी बीच इसी बीते हफ्ते में दर्शकों ने कई सीरीज और फिल्मों को देखा है। लेकिन व्यूवरशिप के मामले में कुछ ही सीरीज बाजी मार पाई है। इस हफ्ते असुर का सीजन 2 रिलीज हुआ और ताज का भी सीजन 2 रिलीज हुआ। लेकिन व्यूवरशिप के मामले में असुर पहले नंबर पर रही है। 

इस हफ्ते (29 मई 2023 से 04 जून 2023 तक) टॉप सीरीज और फिल्में (यह आंकाड़ा ऑरमैक्स मीडिया के अनुसार है)

1.Asur 2: अरशद वारसी का सीरीज असुर का सीजन 2 इसके पहले सीजन से भी काफी ज्यादा मजेदार है। इस सीरीज के सीजन 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है। सीजन 2 में काली के प्रभाव को काफी बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। सीजन 2 में भी सभी अभिनेताओं ने अपने किरदार को पकड़कर रखा हुआ है। इस सीरीज के सीजन 2 को लगभग पांच मिलियन की व्यूवरशिप प्राप्त हुई है। इस सीरीज को फ्री में जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। 

2.City of Dreams का सीजन 3: सिटी ऑफ ड्रीम्स का सीजन 3 भी दर्शकों  को काफी ज्यादा पसंदा आ रहा है। यह पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज अपने तीसरे सीजन  में भी दर्शकों को बांधे हुए रखने को कोशिश करती है। सीरीज में सचिन पिलगांवकर सीएम जगदीश गौरव के रूप में और बेहतर दिखाई देते है। इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखे सकते है। इस सीरीज को चार मिलियन की व्यूवरशिप प्राप्त हुई है। 

3.Taj: Divided by Blood का सीजन 2: जी5 की वेब-सीरीज ताज का सीजन 2 भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस सीरीज में मुगल राज के समय को बहुत ही गहराई से दिखाया गया है। अकबर के किरदार में नसीरुद्दीन शाह ने कमाल का काम किया है। इस सीरीज को 3.7 मिलियन की व्यूवरशिप प्राप्त हुई है। 

4.Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई है। दर्शकों की डिमांड पर इस फिल्म को अब सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। जी5 की इस फिल्म को 3.4 मिलियन की व्यूवरशिप प्राप्त हुई है। 

ये भी पढ़ें: Sulochana Latkar के देहांत पर भावुक हुए Abhishek Bachchan और Amitabh Bachchan, बोली यह बात  

ताज़ा ख़बरें