Akanksha Puri slams Jad Hadid on kiss: आकांक्षा पुरी जिनको बिग बॉस ओटीटी 2 से एलिमिनेट कर दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी 2 से एलिमिनेट हो जाने के बाद आकांक्षा ने बिग बॉस के सदस्यों पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। इसके अलावा जैद हदीद के साथ अपनी किसिंग को लेकर विवादों में बनी आकांक्षा ने हदीद की सोच को घटिया बता दिया है।
आकांक्षा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में बिग बॉस ओटीटी 2 पर कई बातें साझा की है। उन्होंने जैद हदीद पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैं लोगों को जल्दी ट्रस्ट नहीं कर पाती हूं, मुझे लोगों को ट्रस्ट करने में समय लगता है। जैद मुझे शुरू में काफी अच्छे लगे, क्योंकि वो अपने आप से काफी ईमानदार थे। लेकिन बाद में उनके व्यवहार को देखकर मुझे वे काफी बुरे लगने लगे। जिस तरह से उन्होंने ईद मुबारक पर मुझे बात बोली, वो काफी चीप थी।’’
इसके आगे आकांक्षा ने जैद के किसिंग वाले बयान पर उन्हें लताड़ते हुए कहा कि, ‘’यहां पर आप किस का टास्क कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यार काश मुझे एक और मौका मिलता, जोकि कितना चीप है। और मैं उसे एक टास्क की तरह कर रही थी, मैंने अपने लिप्स को भी ज्यादा मूव नहीं किया, क्योंकि मुझे वो 30 सेकेण्ड का टास्क पूरा करना था। इसपर जैद मुझसे कह रह थे कि मैं अच्छी तरह से पर्फोम नहीं कर रही हूं। अरे आप मेरे ब्वॉयफ्रेंड या पति नहीं है जो मुझे अच्छी तरह से पर्फोम करना है। यह सिर्फ मेरे लिए एक टास्क था जिसे मुझे 30 सेकेण्ड के अंदर पूरा करना था और जीतना था और वही मैंने किया। अगर जैद की जगह कोई भी होता तो मैं उसे किस करती, क्योंकि वो एक टास्क था। इसके अलावा मुझे किस करने पर कोई भी अफसोस नहीं है।’’
आकांक्षा ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट देविरा रानी और अभिषेक मल्हान को फेक बता दिया है। आकांक्षा का मानना है कि शो को जीतने के लिए यह दोनों नाटक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कई लोगों ने मुझे कहा था कि भगवान राम का किरादर निभाने के बाद तुम्हारा करियर खत्म हो जायेगा: Arun Govil