72 की उम्र में किसे डेट कर रही हैं Zeenat Aman? यंग जनरेशन को रिश्तें-नातें पर दी सलाह

जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है जिन पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं।

जीनत अमान हिंदी सिनेमा की एक मशहूर एक्ट्रेस है जिन्होंने एक समय पर एक्टिंग की दुनिया में राज किया है। भले ही जीनत अमान इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन आज भी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और आए दिन वह सुर्खियों में रहती है। वह कभी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से लाइमलाइट लूट लेती है तो कभी उनके बेबाक बयान सुर्खियों का कारण बन जाते हैं। अब उन्होंने ‘वैलेंटाइन डे 2024’ के मौके पर भी कई खुलासे किए। साथ ही उन्होंने बताया कि 72 की उम्र में वह किस डेट कर रही है? इसके अलावा उन्होंने यंग जनरेशन को डेटिंग टिप्स भी दी। तो चलिए जानते हैं जीनत अमान ने रिलेशनशिप पर क्या कहा?

एक्ट्रेस ने शेयर की कूल तस्वीरें
दरअसल, जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है जिन पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं। अब वैलेंटाइन डे की मौके पर हर कोई अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें साझा कर रहे थे तो जीनत अमान ने भी अपने हिसाब से अपनी तस्वीर शेयर की।

उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा कि, “मेरे जैसा एक अकेला पंछी प्यार के बारे में क्या जान सकता है। सच कहा जाए तो मैं ये तय नहीं कर पा रही हूं कि आपने मुझसे ये कैप्शन लिखने के लिए कहा, ये शानदार बात है या फिर बेवकूफी। मैं अपनी गरिमा रखते हुए इसे शानदार बात मानूंगी। मैं कहना चाहती हूं कि विफलता, सफलता से बेहतर शिक्षक होती है। इसलिए मैं शायद एक या दो सलाह शेयर करने के लिए अच्छी स्थिति में हूं।’

जीनत ने शेयर की रिलेशनशिप टिप्स
इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि, “अगर आपकी फैमिली जाति, वर्ग, धर्म, लिंग या ऐसे किसी अन्य विभाजनकारी मुद्दे के कारण आपके रिश्ते का विरोध करती है, तो उन्हें चुनौती दें। लेकिन अगर वो इन कारणों से आपके साथी को नापसंद करते हैं, तो उनकी बात सुनें। मैं ये नहीं कह रही हूं कि वह सही हैं। मैं यह कह रही हूं कि अक्सर हमारी फैमिली भ्रामक नजरिया दे सकती है। निश्चित रूप से एक या दो मौके ऐसे आए हैं जब मैंने सोचा कि काश मैंने अपनी मां की बात सुनी होती।”

किन्हे डेट कर रही एक्ट्रेस?
जीनत अमान ने यह भी खुलासा किया कि वह इन दिनों की नहीं डेट कर रही है? उन्होंने बताया कि, “इन दिनों मैं खुद को डेट कर रही हूं। मैं अपने लिए वह सभी चीजें करती हूं जो एक प्यार करने वाला, लॉन्ग-टर्म पार्टनर करता है। अगर आपको कोई ऐसा इंसान नहीं मिल रहा है जो आपसे उतना प्यार कर सके जिसके आप हकदार हैं, तो यह अपने आप से प्यार करने के लिए बहुत हैं।” बता दे जीनत अमान की इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Madhubala: खूबसूरत इतनी कि एक झलक के लिए मर मिटते थे लोग, फिर भी ताउम्र प्यार के लिए तरसी, दर्दनाक हुई मौत!

Latest Posts

ये भी पढ़ें