Yashpal Sharma On Film Festival : बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हो चुका हैं। ऐसे में मशहूर निर्देशक और एक्टर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने कुछ चुनिंदा फिल्में की सौगात चाहनेवालों तक पहुचाने के लिए कमर कस ली हैं। दरअसल बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) की संस्थापक-अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा और अभिनेता-निर्देशक यशपाल शर्मा इस फिल्म समारोह को एक अलग दिशा में लेकर जाने के लिए तैयार हैं। इसी बीच अब हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन में एक्टर ने कहा, “एक फिल्म समारोह को नैतिक और निष्पक्ष होने की जरूरत है, और बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल वास्तव में यही करने का प्रयास करता है।”
दरअसल आपके जानकारी के लिए बता दे कि बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा प्राप्त 200 से अधिक एंट्री में से सर्वश्रेष्ठ का सिलेक्शन इंटरनेशनल फिल्म निर्माताओं की एक प्रतिष्ठित टीम द्वारा किया गया। 17-18 दिसंबर तक चुनी हुई फिल्मों को कार्निवल सिनेमा मुंबई में दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जाएंगी। इस फेस्टिवल में यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) की हरियाणवी फिल्म ‘दादा लखमी’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी l यशपाल की फिल्म ‘दादा लखमी’ ने ग्लोबल लेवल पर 68 से अधिक अवार्ड्स जीते हैं।
ऐसे में प्रतिष्ठित जूरी में अशोक राणे, अमित राय, संदीप शर्मा, फ्रांसीसी अभिनेत्री मरीन बोरबो और बांग्लादेश के तौकीर अहमद शामिल हैं। बीआईएफएफ के सदस्य मोनिका डावर, मिनाक्षी सिंह, दलबीर सिंह, समीर चौधरी, तबस्सुम जहां, अल्पना सुहासिनी, सुनील बैनीवाल, विशाल शर्मा, तपन पटानी, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर के साथ मौजूद थे।इस दौरान यशपाल कहते हैं कि “हमारा उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण सिनेमा से परिचित कराना है, चाहे वह फीचर फिल्म, लघु फिल्म, मोबाइल फिल्म या एक वृत्तचित्र हो।” बताते चले कि इस फिल्म फेस्टिवल में यूएस, अफगानिस्तान, ईरान और कई यूरोपीय देशों की फिल्में हिस्सा लेंगी, जो इंडस्ट्री के इच्छुक लोगों के लिए मास्टरक्लास का भी दावा करती है।
यह भी पढ़ें : Shocking! क्या Devoleena Bhattacharjee ने चोरी छिपे Vishal Singh से कर ली शादी? एक्ट्रेस की मांग में दिखा सिंदूर