Sarfarosh के बाद Aamir Khan की फिल्मों Lagaan और Lal Singh Chaddha को Mukesh Rishi ने इसलिए कर दिया था Reject

मुकेश ऋषि बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फिल्म सरफरोश में आमिर खान और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई थी बावजूद इसके एक्टर ने आमिर खान की एक नहीं बल्कि दो फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था

Why Mukesh Rishi Rejected Aamir Khans Lagaan: फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायिकी का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। पर कई फिल्मों में मुकेश ऋषि ने चरित्र किरदारों में काफी दमदार नजर आए हैं। इनमें आमिर खान की सरफरोश और अभिषेक बच्चन की रन जैसी कई दूसरी फिल्में शामिल हैं। मुकेश ऋषि ने हाल ही लहरें रेट्रो से खास बातचीत की है। इस बातचीत में अभिनेता ने अपने फिल्मी सफर से जुड़ी कुछ पुरानी यादों का ताजा किया है और ये भी बताया है कि कैसे वो आमिर खान की फिल्म लगान का हिस्सा बनने से चूक गए थे।

लहरें रेट्रो से इस बातचीत में मुकेश ऋषि ने कहा कि आमिर खान के साथ उन्होने सरफरोश में काम किया था। जिसमें सलीम नाम के पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार मुकेश ऋषि ने बड़ी ही शिद्दत के नाम निभाया था। ये फिल्म खूब चली थी और शूटिंग के दौरान मुकेश और आमिर के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी बन गई थी। इस दौरान आमिर खान ने ये भी कहा था कि यदि मौका मिलेगा, तो वो फिर एक साथ काम करना चाहेंगे। मुकेश बताते हैं कि जब आमिर खान फिल्म लगान बना रहे थे तो उन्हे देवा के किरदार के लिए फोन आया था। देवा वहीं किरदार है जो फिल्म लगान में फास्ट बॉलर का रोल अदा करता है। लेकिन मुकेश ऋषि के पास उस वक्त कई दूसरी फिल्में थी। जिसकी शूटिंग में वो बिजी थे।

मुकेश ऋषि के मुताबिक आमिर खान चाहते थे कि लगान की शूटिंग के वक्त 5-6 महीने पूरी टीम के साथ कलाकार रहे ताकि लोगों से घुल मिल जाएं और फिर किरदार को अच्छे से प्ले करें लेकिन मुकेश ऋषि उस वक्त कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे। इसलिए अपनी परेशानी उन्होने आमिर खान से बताई और आमिर खान ने मुकेश की परेशानी को समझते हुए मुकेश की जगह देवा के किरदार के लिए दूसरे एक्टर को लिया और लगान बनी, फिर रिलीज के बाद लगान ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मुकेश ने कहा कि लगान आमिर खान के बहुत मेहनत से बनाई थी और उसका फल उन्हे मिला। ये देखकर अच्छा लगा कि उस वक्त लगान और गदर दोनों हिट साबित हुई थी।

एक्टर ने इसी तरह का किस्सा आमिर खान की एक और फिल्म को रिजेक्ट करने का बताया और कहा कि आमिर जब लाल सिंह चढ्ढा बनाने लगे, तो एक रोल के लिए उन्होने अप्रोच किया, लेकिन दुर्भाग्य से मुकेश ऋषि उस वक्त अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए फिल्म बनाने में बिजी थे। इसलिए लाल सिंह चढ्ढा वो नहीं कर पाए थे। मुकेश ऋषि ने हिंदी के अलावा साउथ के कई बड़े एक्टरों के साथ कई दमदार फिल्में की हैं और अभी वो हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए हैं।

ये भी पढ़े: रिलीज से पहले ही लीक हुई ‘Gadar-3’ की कहानी, पहले से ज्यादा खतरनाक होगा ‘तारा सिंह’ का रोल!

ताज़ा ख़बरें