South Rebel Star Prabhas आखिर लगातार फ्लॉप फिल्में देने बाद भी क्यों Top Directors की पहली पसंद बने हुए हैं?

पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास ने बाहुबली के बाद से कोई बड़ी हिट नहीं दी है। बावजूद इसके वो बड़े डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं

Why Is Prabhas Every Top Directors First Choice: एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली की जबरदस्त कामयाबी ने साउथ अभिनेता प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया है। बाहुबली सीरीज की पहली फिल्म 2015 में और दूसरी फिल्म 2017 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड्स बना दिया था। 2017 के बाद से अब तक प्रभास ने कोई भी बड़ी फिल्म नहीं दी है। प्रभास की रिलीज सभी फिल्में लगातार फ्लाप हो रही हैं। फिर भी कई बड़े कामयाब डायरेक्टर्स की वो पहली पसंद बने हुए हैं। बाहुबली सीरीज के बाद साहो,राधेश्याम और आदिपुरूष जैसी बड़े डायरेक्टर्स की फ्लॉप फिल्में प्रभास के खाते में हैं।

बाहुबली के बाद तेलगू सिनेमा के मोस्ट सक्सेजफुल निर्देशकों में से एक सुजीत की फिल्म साहो साल 2019 में रिलीज हुई थी। जिसमें प्रभास के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रध्दा कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत दर्जे की फिल्म साबित हुई थी। जबकि लोगों को इस फिल्म से बहुत अपेक्षाएं थी। साहो के खराब प्रदर्शन के बाद प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम रिलीज हुई। इस फिल्म में प्रभास के अपोजित पूजा हेगड़े नजर आई थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई थी। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म का कुल बजट 300 से 350 करोड़ था पर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 214 करोड़ के आस पास का कलेक्शन किया और फ्लॉप साबित हुई।

राधेश्याम के बाद बॉलीवुड में तानाजी से लाइम लाइट में निर्देशक ओम राउत का दिल प्रभास पर आ गया और उन्होने प्रभास,कृति सेनन,सनी सिंह,सैफ अली खान को लीड में लेकर आदिपुरूष का निर्माण किया। जिसके संवाद और कास्ट्यूम को लेकर काफी विवाद भी हुआ। हालाकि फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग ली लेकिन धीरे धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपने घटिया संवाद और कमजोर वीएफएक्स की वजह से असफल फिल्मों की श्रेणी में आ गई। बाहुबली के बाद इस तरह रिलीज हुई प्रभास की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया लेकिन बावजूद इसके प्रभास का चार्म बड़े निर्देशकों को अपनी ओर लगातार खींच रहा है। कुछ लोग इसे प्रभास की साउथ में बनाई गई गॉड लाइक छवि को जिम्मेदार मानते हैं।

लगातार फ्लॉप देने के बावजूद अब केजीएफ फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार रिलीज को तैयार है। हालाकि सालार के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिव्यू नहीं मिला है और बार बार इस फिल्म की रिलीज डेट भी टाली गई है। अब फाइनली ये फिल्म 22 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसका सामना शाहरुख खान की फिल्म डंकी से है। हालाकि दोनों फिल्मों का जोनर अलग है। पर फिर भी क्लैश तो क्लैश ही होता है। अब सालार से प्रभास बॉक्स ऑफिस पर क्या नया ट्रेंड स्थापित कर पाएंगे या फिर पहले की फ्लॉप फिल्मों की कहानी बॉक्स ऑफिस पर दोहराई जाएगी। ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। बावजूद इसके प्रभास की झोली में एक और बड़े बजट की फिल्म कल्की भी अगले साल रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वो स्पिरिट पर जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे। लगातार फ्लॉप देने के बावजूद प्रभास का जादू बरकरार है और वो बड़े डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। इस पहेली को समझना हर किसी के बस की बात नहीं है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की आने वाली फिल्म ‘Dunki’- का मतलब क्या होता है? क्यों अचानक होने लगी है डंकी की आलोचना

ताज़ा ख़बरें