Shah Rukh Khan की आने वाली फिल्म ‘Dunki’- का मतलब क्या होता है? क्यों अचानक होने लगी है डंकी की आलोचना

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का नाम डंकी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर डंकी का मतलब क्या होता है और इसके जरिए फिल्म मेकर क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं

What Is The Meaning Of Shah Rukh Khans Dunki: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की इस महीने और साल की आखिरी रिलीज होने वाली फिल्म का नाम डंकी है। जिसे पीके, 3 इडियट्स व संजू जैसी फिल्मों का निर्देशक करने वाले राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। दोनों ही पहली बार इस फिल्म के जरिए एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कई तरह के निगेटिव रिव्यू के बाद डंकी के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बना दिया है। जानकारी के मुताबिक डंकी के ट्रेलर को अब तक के हाईएस्ट व्यूज मिले हैं। 103 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके डंकी का असली मतलब क्या होता है। आइए जानते हैं।

डंकी का मतलब डॉन्की फ्लाइट होता है। जिसे आसान भाषा में इस तरह से हम समझ सकते हैं कि जब एक देश से दूसरे देश में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करता है। कहा जाता है कि भारतीय ज्यादातर अमेरिका,लंदन और कनाडा जैसे देशों में जाने के लिए अवैध रास्तों का सहारा लेते हैं। जिसे डॉन्की फ्लाइट कहा जाता है। हालाकि इसमें पकड़े जाने का खतरा ज्यादा रहता है। पर फिर भी लोग डॉन्की फ्लाइट के जरिए अपने पसंदीदा देशों में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करते हैं। इसी कहानी पर ये फिल्म बेस है। जिसका नाम डंकी दिया गया है। डंकी में पंजाबी एसेंट का इस्तेमाल किया गया है। कहा जा रहा है कि शाहरूख ने पंजाबी एसेंट में संवाद की अदाएगी सही से नहीं कर पाएंगे। ऊपर से तापसी और शाहरूख के बीच रोमांस भी यूजर्स फेक बता रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर इसकी यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं।

फिल्म डंकी की कहानी का बेस पंजाब है। यह एक पंजाबी लड़के की कहानी है। जो अवैध रूप से विदेश जाने की कोशिश करता है और फिर उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कहानी हार्डी नाम के एक लड़के की है जो अपने चार दोस्तों का सपना पूरा करने की कोशिश करता है। जो विदेश जाना चाहते हैं। हार्डी की गर्लफ्रेंड के रूप में आपको तापसी पन्नू दिखाई देंगी। फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक एंगल को बड़े ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है। हालाकि डंकी के बजट की जानकारी फिल्म मेकर्स ने नहीं दी है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का बजट 80 से 120 करोड़ के आसपास है।

डंकी फिल्म की शूटिंग मुंबई,कश्मीर, लंदन,सउदी अरब और बुडोपोस्ट के खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का क्लैश साउथ के रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार से होगा। जो 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। प्रभास की फिल्म एक इंटेंस एक्शन फिल्म है। जबकि डंकी में आपको सबकुछ मिलेगा। अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म को जनता पसंद करेगी।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan के साथ कभी अफेयर से सुर्खियों में रही Rekha उनके नाती को आशीर्वाद देने पहुंची, पर नहीं हुआ दोनों का आमना सामना

ताज़ा ख़बरें