Gajraj Rao क्यों अपनी हाई फीस को कम नहीं करना चाहते, प्रोड्यूसर्स को बोली यह बात

गजराज राव ने बताया कि वे अब फिल्मों में इतनी ज्यादा फीस की डिमांड क्यों करते हैं।

Why Gajraj Rao will not  to reduce his high fees: ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता गजराज राव ने बॉलीवुड में अब अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है। गजराव राव अब बॉलीवुड में छाए हुए हैं और फिल्मों के लिए हाई फीस की डिमांड करते है। लेकिन उनकी हाई फीस से कास्टिंग डायरेक्टर्स को काफी दिक्कत है। 

गजराज ने हाल ही में  वरुण दुग्गी के  पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मुझे अब फायनेंशियल सिक्योरिटी पसंद है, क्योंकि मैंने 25-30 वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। मुझे महंगे फोन, यात्रा करना, अच्छे होटलों में रहना पसंद है, मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। मैं 5 स्टार होटलों में रहने और बिजनेस क्लास में यात्रा करने के बारे में बुरा महसूस नहीं करना चाहता। मैं इसे अपने लिए चाहता हूं, और मैं इसे अपने परिवार के लिए चाहता हूं; मैं उन्हें बेस्ट देना चाहता हूं। अगर कोई बीमार पड़ जाए और उसे अस्पताल की जरूरत पड़े तो मैं हड़बड़ी में नहीं पड़ना चाहता।”

गजराज ने अपनी हाई फीस पर एक कास्टिंग डायरेक्टर पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘’उन्होंने मुझसे अपनी फीस कम करने को कहा, कहा कि सिर्फ 20 दिन का काम है। मैंने उनसे कहा कि मैं उन 20 दिनों के लिए कोई फीस भी नहीं ले रहा हूं, मैं मुफ्त में काम कर रहा हूं। मैंने उससे कहा कि मैं यहां तक ​​पहुंचने के लिए किए गए सभी वर्षों के ‘होमवर्क’ के लिए फीस ले रहा हूं। यह उन सभी दिनों के लिए मेरी फीस थी जब मैं 20 चाय पर जिंदा रहा, भूखा सोया, गालियां सुनीं, मैं टाउन से अंधेरी तक पैदल चलता था… ये 20 दिन मुफ्त हैं।’’

गजराज राव के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के पिता के रूप में नजर आए हैं। फैंस को इस फिल्म में गजराज और कार्तिक की जोड़ी काफी पसंद आई है। 

ये भी पढ़ें: Jawan समेत बॉलीवुड की आने वाली बड़ी फिल्में जिनको साउथ के टैलेंटेड डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है

ताज़ा ख़बरें