Sunny Deol  की Gadar 2 में Anil Sharma ने एक्शन के लिए  VFX का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, बोले असली एक्शन का मजा ही कुछ और है

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की आगामी फिल्म गदर 2 में एक्शन सीन्स के लिए वीएएफक्स का इस्तेमाल न के बराबर हुआ है।

Why Anil Sharma not used VFX for action in  Gadar 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की आगामी फिल्म गदर 2 को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। सनी की इस फिल्म को दर्शक काफी उत्साहित हैं। गदर 2 में सनी एक बार फिर से पुराना वाला एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म एक्शन सीन्स के लिए वीएएफक्स का इस्तेमाल बहुत ही कम किया गया है। फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए वीएएफक्स का इस्तेमाल बहुत ही कम  करने पर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने विचार रखे हैं। 

अनिल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म के एक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मैं इसे पुराना वाला एक्शन नहीं मानता हूं। यह एक रॉ एक्शन है। टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल और ओपेनहाइमर जैसी हॉलीवुड की फिल्मों की देख लीजिए, वहां के आर्टिस्ट अभी भी एक्शन सीन्स को रियल तरीके से शूट करने की कोशिश करते हैं।’’

अनिल ने आगे कहा कि ‘’रॉ एक्शन सीन्स के साथ हम ‘इंडियन सिनेमा के सुनहरे युग को फिर से दिखाने और फिल्म की विरासत को बनाए रखने कोशिश कर रहे हैं। गदर 1 की मेकिंग के दौरान, हमने एक असली अनुभव देने के लिए वास्तविक जीवन के एक्शन सीन्स को सावधानीपूर्वक कोरियोग्राफ किया था, जिसे दर्शकों ने अपनाया था। गदर 2 के साथ, हम उसी स्तर की प्रामाणिकता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध थे। फिल्म में सिर्फ वीएफएक्स ही नहीं बल्कि असल एक्शन सीन भी हैं। हमारा लक्ष्य इंडियन सिनेमा के सुनहरे युग को फिर से देखना और फिल्म की विरासत को कायम रखना था।’’

वैसे फिल्म के ट्रेलर में सनी के कुछ एक्शन सीन्स देखने को मिले थे, जोकि काफी धांसू लग रहे थे। अब देखते हैं कि बिना वीएएफक्स के अनिल शर्मा ने फिल्म में कैसे एक्शन सीन्स तैयार किए हैं। इस फिल्म में सनी को पुराने स्टाईल में एक्शन करते हुए देखना काफी मजेदार अनुभव होगा। गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें: Suniel Shetty ने बोला इंडस्ट्री को अभी Gadar 2 जैसी फिल्म की जरूरत है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई पर बोली यह बात

ताज़ा ख़बरें