Aamir Khan के इस बड़े नखरे के कारण से नहीं बन पाई S. S. Rajamouli की फिल्म Magadheera की हिंदी रीमेक

साल 2009 में आई सुपरहिट तेलुगू फिल्म मगधीरा का हिंदी रीमेक आमिर खान को ऑफर हुआ था, लेकिन फिर यह फिल्म बन नहीं पाई थी।

Why Aamir Khan left  S. S. Rajamouli  hindi remake of  Magadheera : साल 2009 में आई एस एस राजामौली की सुपरहिट तेलुगू फिल्म मगधीारा का हिंदी रीमेक बनने वाला था। एक निर्देशक ने एस एस राजामौली की इस फिल्म का हिंदी रीमेक बॉलीवुड के मेगास्टार को ऑफर की थी। लेकिन आमिर खान के नखरे के चलते है इस फिल्म का हिंदी रीमेक नहीं बना पाया। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने दी। 

कमाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’आमिर खान अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जो स्क्रिप्ट सुनते हैं। एक निर्देशक ने उन्हें तेलुगु फिल्म #मगधीरा का रीमेक करने के लिए कहा! आमिर ने फिल्म देखी और निर्देशक से कहा: सर मैं अभी हां या ना नहीं कह सकता। मैं तय करने के लिए फिल्म को एक बार और देखना पसंद करूंगा। निर्देशक अगले हफ्ते उन्हें फिल्म दिखाने के लिए राजी हो गए। लेकिन आमिर ने उनसे कहा:- सर मैं एक साल बाद फिल्म देखूंगा और देखूंगा कि एक साल बाद भी मुझे कितनी फिल्में याद रहती हैं। डायरेक्टर ने जवाब दिया- थैंक यू आमिर। मैं आपके साथ फिल्म नहीं करना चाहता।’’

हालांकि, कमाल ने अपने इस ट्विट में यह नहीं बताया कि किस डायरेक्टर ने आमिर को इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने का ऑफर दिया था। इसके अलावा कमाल की इस बात में कितनी सच्चाई, इसपर भी कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

वैसे आपको बता दें कि, राम चरण अपनी इस तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे। राम चरण ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के बारे में अनिल कपूर से बात की थी। इसपर अनिल ने राम चरण से कहा था कि वे अपने भाई बोनी कपूर से इस फिल्म के हिंदी रीमेक प्रोड्यूस करने को कहेंगे। हालांकि, इस फिल्म का हिंदी रीमेक बन नहीं पाया था। इसके बाद इस फिल्म को हिंदी में  डब करके टीवी पर रिलीज कर दिया गया था। 

ये भी पढ़ें: Daggubati Venkatesh और Ajith Kumar समेत साउथ के इन एक्टर्स ने Bollywood में अपना हाथ आजमाया लेकिन फ्लॉप हो गए 

ताज़ा ख़बरें