When Yash Johar Tricked Dev Anand for Guide shooting: साल 1965 में आई देव आनंद और वहीदा रहमान की सदाबहार फिल्म ‘गाइड’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को आज भी काफी देखा जाता है। देव साहब ने इस फिल्म को काफी शिद्दत से बनाया था। देव साहब जोकि रियल लोकेशन पर जाकर शूटिंग करने में विश्वास रखते थे, तो एक बार रियल लोकेशन को लेकर ही उनके साथ धोखा कर दिया गया था। देव आनंद को फिल्म गाइड का सॉन्ग ‘गाता रहे मेरा दिल’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के ‘रोहतांग पास’ में करनी थी। लेकिन यह लोकेशन काफी दूर पड़ रही थी, तो फिल्म की टीम इतनी दूर जाने में सक्षम नहीं थी। तो ऐसे में इस फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर यश जौहर ने देव साहब के साथ एक चालाकी थी, उन्होंने देव साहब को एक गलत लोकेशन को ‘रोहतांग पास’ बताकर शूटिंग करवा दी।
इसके बारे में यश जौहर के बेटे करण जौहर ने फिल्म कंपेनियन को बताते हुए कहा कि, ‘’देव आनंद ने ‘रोहतांग पास’ पर ‘गाता रहे मेरा दिल’ गाने के एक हिस्से की शूटिंग करवाना चाह रहे थे, लेकिन फिल्म की यूनिट इस लोकेशन से 12 किलोमीटर दूर थी, तो यह स्पष्ट था कि वे आगे नहीं जा सकते थे। और उस समय, मेरे पिता ने कहा कि जहां वे थे वहां से 12 किलोमीटर आगे तक पहुंचना असंभव था क्योंकि यूनिट उस लोकेशन तक पहले ही बहुत काम कर चुकी थी।’’
करण ने आगे इसी के बारे में और बताते हुए कहा कि, ‘’वे बस यूं ही फिल्म के डीओपी के पास गए और कहा, ‘अभी हम जहां हैं, क्या यह बिल्कुल वैसा ही दिखता है जहां से आप रोहतांग पास को कैप्चर करेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘यश जी यह वैसा ही दिखेगा।’ इसलिए उन्होंने देव आनंद को यह विश्वास दिलाने का फैसला किया कि यह जगह रोहतांग पास है। उन्होंने उस मील के पत्थर पर नजर डाली जिस पर लिखा था ‘रोहतांग पास 12 किलोमीटर’, उन्होंने उसे पेंट करवाया और लिखवाया ‘रोहतांग पास’ 0 किलोमीटर। और देव साहब लोकेशन पर पहुंच गए और कहा कितनी खूबसूरत लोकेशन है। मैंने तुमसे कहा था यश और तुम मुझसे बहस कर रहे थे। देखो कितना सुंदर है।’’
करण ने अंत में बताया कि जब इस सॉन्ग का एक हिस्सा यहां पर शूट हो गया और देव साहब जब थोड़े आगे टहलने के लिए निकले तो उन्होंने एक और मील का पत्थर देखा जिसपर लिखा था- ‘रोहतांग पास 11 किलोमीटर’, इसे देखकर देव साहब आग बबूला हो गए थे। करण ने बोला कि, ‘’वो काफी गुस्सा हो गए थे, लेकिन तबतक फिल्म की शूटिंग हो चुकी थी।’’