When Waheeda Rehman Slapped Amitabh Bachchan: एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने बहुत कम उम्र से सही डांस करना शुरू कर दिया था और वहीदा के डांस के प्रति पैशन ने उन्हे आगे चलकर बेमिसाल अदाकारा बना दिया। साउथ में कुछ फिल्में करने के बाद गुरू दत्त ने वहीदा को फिल्म सीआईडी के जरिए एक वैंप के रुप में ब्रेक दिया था। देव आनंद की लीड भूमिका से सजी फिल्म खूब चली और फिर धीरे धीरे वहीदा रहमान का सिक्का भी हिंदी सिनेमा में जम गया। वहीदा जी ने फिर प्यासा,कागज के फूल,गाइड व दूसरी कई फिल्में गुरू दत्त व देव आनंद के साथ करके स्टार बन गई थी। वहीदा जी के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी एक फिल्म रेश्मा और शेरा से जुड़ा एक रोमांचक किस्सा।
फिल्म रेश्मा और शेरा को सुनील दत्त बना रहे थे। ये उनकी एक महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक थी। फिल्म में सुनील दत्त के अलावा वहीदा रहमान व दूसरे कई कलाकार जिनमें रंजीत व अमिताभ बच्चन भी छोटी छोटी भूमिकाएं निभा रहे थे। रेश्मा और शेरा की कहानी की पृष्ठभूमि राजस्थान की थी। इसलिए फिल्म की शूटिंग रेत वाली जगहों पर ज्यादा की गई। ऐसे ही एक सीन की शूटिंग के वक्त वहीदा रहमान चिलचिलाती धूप में गरम रेत पर शूट कर रही थी। जिसकी वजह से उनके पांव जल रहे थे। ये देख नये नवेले अमिताभ बच्चन से रहा नहीं गया और शॉट खत्म होने के बाद वो दौड़कर वहीदा जी के पास गए और तुरंत उन्हे चप्पल पहना दी। बाद के सालों में वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में प्रेमिका और यहां तक कि बिग बी के मां का रोल भी निभाया।
इसी फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक और रोचक किस्सा आपसे शेयर करना चाहता हूं, फिल्म के एक सीन में वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड मारती हैं। इस सीन की शूटिंग के वक्त वहीदा काफी परेशान थी, क्योकि उस समय फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी सेट पर थी और उन्हे जब इस थप्पड़ वाले सीन के बारे में मालुम पड़ा, तो तेजी बच्चन परेशान हो गई। उन्होने वहीदा से कहा कि अमित को थप्पड जरा धीरे से मारना, अब वहीदा एक मां की फरियाद सुने या डायरेक्टर की। डायरेक्टर और सीन के डिमांड के हिसाब से ये थप्पड जोरदार था।
मां की फरियाद और डायरेक्टर की डिमांड की वजह से वहीदा रहमान असमंजस में थी। तब सभी ने किसी बहाने से अमिताभ की मां तेजी बच्चन को शूटिंग स्थल से दूसरी जगह भेज दिया और इसके बाद इस थप्पड़ मारने के सीन की शूटिंग हुई। सीन की डिमांड के हिसाब से ही वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड लगाया। हालाकि रिलीज के बाद फिल्म रेश्मा और शेरा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चल पाई थी, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था।
ये भी पढ़े: ‘शादी के बाद दूसरी एक्ट्रेस संग रहे संबंध..’ क्यों टूटी पुलकित सम्राट की पहली शादी? Ex-Wife ने खुले राज