When Vijay Anand was replaced by Yash Chopra for Joshila: साल 1973 में आई देव आनंद की थ्रिलर फिल्म ‘जोशीला’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। देव आनंद की इस फिल्म को पहले उनके भाई विजय आनंद डायरेक्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा फीस मांग ली थी, जिसे इस फिल्म के प्रोड्यूस गुलशन राय ने देने से मना कर दिया।
इस बात का खुलासा फिल्म एक्सपर्ट दिलीप ठाकुर ने ईटाइम्स को किया है। दिलीप ठाकुर ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’इस फिल्म के लिए विजय आनंद और गुलशन राय साथ में कोलेबोरेट करने वाले थे। लेकिन विजय आनंद ने इस फिल्म के लिए देव आनंद से भी ज्यादा फीस मांग ली थी। विजय का मानना है था कि वे निर्देशक है और फिल्म के निर्देशक की भी अहमियत एक स्टार की तरह होती है। फिर इसके बाद गुलशन ने यह फिल्म विजय आनंद से छीनकर यश चोपड़ा को दे दी।’’
लेकिन यश चोपड़ा को इस फिल्म को डायरेक्ट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, क्योंकि वे उस समय दूसरी फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे। दिलीप ने बताया कि, ‘’लेकिन उसी दौरान यश चोपड़ा राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के साथ ‘दाग’ की शूटिंग कर रहे थे। दाग और जोशीला की शूटिंग एक साथ कई गई। और यह दोनों ही फिल्में साल 1973 में ही रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही।’’
दिलीप ने अंत में बताया कि अब लोग फिल्म ‘जोशीला’ को भूल गए हैं। लेकिन यह एक बेहतरीन फिल्म थी। यह फिल्म इसीलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस फिल्म में यश चोपड़ा जैसे निर्देशक ने सुपरस्टार देव आनंद को डायरेक्ट किया था। यह उस समय एक बेमिसाल कॉम्बिनेशन था। बता दें कि, फिल्म ‘जोशीला’ में देव आनंद के अपोजिट हेमा मालिनी थी। ‘जॉनी मेरा नाम’ के बाद हेमा मालिनी की देव आनंद के साथ यह लगातार तीसरी फिल्म थी। इसके अलावा देव आनंद की हेमा मालिनी के साथ लगातार चौथी हिट फिल्म थी।
ये भी पढ़ें: R Balki जब Rajesh Khanna का आखिरी ऐड शूट करते वक्त रोने लगे, बोले अभिनेता के हाथों में ड्रिप बोटल लगी हुई थी और वो..