जब Mukesh Rishi के बेटे का  बिल Sohail Khan ने बिना बताए दे दिया, मुकेश बोले ये होती हैं दोस्ती

मुकेश ऋषि ने बताया है कि वे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ दोस्ती क्यूं न कर पाते हैं और उनके लिए दोस्ती का क्या मतलब है।

When Sohail Khan paid Mukesh Rishi son bill: बॉलीवुड में 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता मुकेश ऋषि जिन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। ऋषि जोकि अब साउथ की फिल्मों में ज्यादा काम करते हैं, उन्होंने बताया है कि वे बॉलीवुड में बड़े स्टार्स के दोस्ती क्यूं नहीं कर पाए। ऋषि का मानना है कि वे अपनी सीनियर एक्टर्स का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके साथ दोस्ती नहीं कर सकते। इसके अलावा ऋषि ने सोहेल खान के साथ अपनी दोस्ती से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया है। 

मुकेश ने हाल ही में ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, मैं किसी भी लॉबी में नहीं हूं। मैं जिस भी फिल्म में हूं, जो भी मेरे सीनियर हैं, मेरे मन में उनके लिए सम्मान है और मैं ज्यादा उम्मीद नहीं करता हूं। मैं कैसे कहूं कि मैं धरम जी का दोस्त हूं, मैंने इतना सम्मान किया है उनका। देखिए जो बड़े लोग हैं ना इनकी जिंदगी जीने का एक तरीका है। तो अब उनकी पार्टी में चले जाना दोस्ती की निशानी है तो मैं तो गया ही नहीं ज्यादा और मैं कहूं कि मुझे ज्यादा लोग बुला रहे थे, ऐसा भी नहीं है। कोई नाराज़गी भी नहीं है। आज भी आमिर कहीं मिल जाए मुझे, इज्जत से मिलते हैं, मेरे लिए ये ही काफी है।’’

इसके अलावा मुकेश जिन्होंने सोहेल खान के साथ एक-दो फिल्मों में काम किया, तो मुकेश के सोहेल के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। इसके बारे में बताते हुए मुकेश ने कहा कि, ‘’अभी एक दिन मेरा बेटा एक रेस्टोरेंट में गया था अपने दोस्तों के साथ। वाह सोहेल खान भी आये थे। फिर बातों बातों में पता चल कि वो वहाँ (मुकेश के बेटे) है। जाते-जाते सोहेल सारा बिल पे कर के चले गए। ये सब दोस्ती से कम थोड़ी है।’’

मुकेश के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे महेश बाबू की तेलुगू फिल्म ‘गुंटूर करम’ में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: जब Aamir Khan और  Hrithik Roshan ने Sunny Leone के एक विवादित इंटरव्यू पर उनका सर्मथन किया, सनी बोलीं इन लोगों ने मुझसे खुद संपर्क किया था

ताज़ा ख़बरें