spot_img
spot_img

जरूर देखें

जब बॉलीवुड के सबसे कंजूस एक्टर  Sanjeev kumar ने  Boney Kapoor की पैसों से मदद की, संजीव के वजह से ही बन पाई थी बोनी की यह हिट फिल्म 

When Sanjeev kumar helped Boney Kapoor: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर संजीव कुमार जोकि अपने कुशल अभिनय के लिए जाने जाते थे, लेकिन वे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कंजूसी के लिए काफी मशहूर थे। संजीव कुमार बहुत ही कंजूसी से अपना जीवन-यापन करते थे। लेकिन संजीव जैसे ही कंजूस एक्टर ने ही एक बार बॉलीवुड के प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पैसों से मदद की थी, जिससे वे अपनी एक हिट फिल्म बना पाए थे। बोनी कपूर को अपने भाई अनिल कपूर को लेकर तमिल फिल्म ‘अंधा 7 नाटक’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक ‘वो सात दिन’ बनानी थी, लेकिन उनके पास इस तमिल फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए पैसे नहीं थे और यह फिल्म उनके हाथ से निकलने वाली थी। ऐसे समय में संजीव कुमार ने बोनी कपूर की मदद की थी। 

बोनी कपूर ने शेमारू के लिए आरजे अनमोल को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया था। बोनी कपूर ने इसके बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘’जब उन्होंने के भाग्यराज की ‘अंधा 7 नाटकल’ के रीमेक के राइट्स सुरक्षित करने के लिए वीनस स्टूडियो के पार्टनर गोविंद राजन से संपर्क किया, तो उन्हें काफी इंतजार  करना पड़ा, इससे पहले कि राजन1,25,000 रुपये में राइट्स बेचने के लिए सहमत हुए। राजन को अगले दिन ही पेमेंट की जरूरत थी, लेकिन  बोनी के पास उस वक्त इतने पैसे नहीं थे कि वे तुरत इस फिल्म के राइट्स खरीद ले।’’

बोनी ‘हम पांच’ की सेट पर पहुंचे जहां संजीव कुमार शूटिंग कर रहे थे।  बोनी का उतारा हुआ मुंह देखकर संजीव कुमार ने बोनी की समस्या के बारे में पूछा। फिर बोनी कपूर ने भी संजीव कुमार को अपनी सारी समस्या बता दी। इसपर संजीव ने उसने कहा कि वे सुबह उनसे आकर उनके घर पर मिले। बोनी ने बताया था कि, ‘’मैं सुबह-सुबह उनके घर पर गया। हरिभाई (संजीव कुमार) ने मुझसे कहा कि वो ताकिया उठाओ, मैंने ताकिया हटाया,तो देखा वहां पर ढेर सारे पैसे रखे हुए। फिर हरिभाई ने मुझसे कहा, ये 1,25,000 रुपये है।  पैसे ले लो और फिल्म के राइट्स खरीद लो।’’ इसके बाद ही बोनी कपूर इस तमिल फिल्म के राइट्स खरीद पाए थे और अनिल कपूर के हीरो के रूप में लॉन्च कर पाए थे। 

ये भी पढ़ें: जब Dev Anand ने अपने करियर के अंत में  Love At Times Square जैसी कई खराब फिल्में बनाई 

Latest Posts

ये भी पढ़ें