Veergati की Pooja Dadwal के पति ने जब टीबी जैसी खतरनाक बीमारी में उन्हें छोड़ दिया, फिर Salman Khan की वजह से पूजा जिंदा रह पाईं, बोलीं सलमान सर ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है

फिल्म वीरगति की एक्ट्रेस पूजा डडवाल ने बताया है कि उनके बुरे वक्त में सलमान खान ने उनकी काफी मदद की है।

When  Salman Khan Saved  Pooja Dadwal Life: साल 1995 में आई सलमान खान की बेहतरीन फिल्म ‘वीरगति’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री  पूजा डडवाल इस फिल्म से एक स्टार बन गई थी। लेकिन सलमान खान के साथ फिल्म करने के बाद भी पूजा डडवाल का करियर ज्यादा अच्छा नहीं चल पाया। पूजा जिन्होंने एक्ट्रेस बनने के बाद तुरंत ही शादी कर ली थी और यही शादी उनके लिए काफी नासूर साबित हुई। पूजा ने हाल ही में बताया कि उनके पति ने उनका कभी भी साथ नहीं दिया और इसके अलावा जब उन्हें टीवी जैसी खतरनाक बीमारी हुई थी, तब उनके पति ने उनका साथ छोड़ दिया। लेकिन इस गंभीर में सलमान खान ने आकर उनकी मदद की। 

पूजा ने हाल ही में बॉलीवुड ‘ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस बुरे दौर के बारे में बताया है। पूजा ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, मेरी तबितय काफी खराब हो गई थी, तो मैंने अपने पति से कहा कि मुझे डॉक्टर के पास ले चलो। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि यह छोटी-मोटी चीजें अपने आप देखा करो, क्या बच्चों की तरह रोती रहती हो।?  फिर मैंने अपने दोस्त पत्रकार दोस्त पीयूष उपाध्याय जोकि अब इस दुनिया में नहीं,  को कॉल किया। तो फिर मैंने उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताया और उन्होंने मुझसे कहा कि आप मुझे अपनी एक फोटो भेज दो। मैंने अपनी एक फोटो उन्हें भेज दी और उन्होंने इस फोटो देखकर कहा कि मुझे कोई बहुत बड़ी दिक्कत है। फिर उन्होंने मुझे मुंबई की एक टिकट भेजी और मैं अगले दिन मुंबई पहुंची। फिर उन्होंने मेरा चेकअप करवाया है और फिर पता चला कि मुझे टीवी है और मुझे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट होने की आवश्यकता है। लेकिन अब पैसे तो थे नहीं, अब करें तो क्या करें।’’

पूजा ने बताया कि इस वक्त उनके पति बाहर थे और उनके टच में नहीं थे। इसके बाद पूजा को उनके दोस्त पीयूष उपाध्याय ने कहा कि उन्हें एडमिट तो कराना पड़ेगा। इसके बाद पूजा ने अपना एक वीडियो बनाया और पीयूष ने यह वीडियो सलमान खान को दिखाया। इसी बीच एक हफ्ते बाद  सलमान खान ने पूजा के इलाज की जिम्मेदारी ली। पूजा ने बताया कि, ‘’सलमान सर चाहते थे कि मैं एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट हो जाऊं। लेकिन मैं नहीं हूं। मैंने कहा कि मैं इसी हॉस्पिटल में संघर्ष करूंगी। उन्होंने पूरे छह महीने तक मेरी सारी जिम्मेदारी उठाई, जबतक मैं हॉस्पिटल में रही। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाने के बाद भी तीन महीने तो उन्होंने मेरे घर का सारा खर्च उठाया।’’ पूजा ने अंत में कहा कि इसीलिए वे अब डायरेक्टली सलमान खान से फिल्मों में काम नहीं मांगती है, क्योंकि सलमान ने उनके लिए काफी कुछ किया है। 

ये भी पढ़ें: Kaho Naa… Pyaar Hai की एक्ट्रेस Tannaz Irani को अब इस कारण के चलते करवानी होगी अपना हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, बोलीं मैं नर्वस हूं

ताज़ा ख़बरें