जब Salman Khan फिल्म Tumko Na Bhool Paayenge के इस सीन में बिना ग्लिसरीन के रोने लगे, इतना इंटेंस था यह सीन 

साल 2002 में आई फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी, इस फिल्म में सलमान खान ने काफी अच्छा अभिनय किया था।

When Salman Khan cried without glycerine in Tumko Na Bhool Paayenge: सलमान खान जिनको अक्सर अपनी एक्टिंग के लिए आलोचन झेलनी पड़ती है। क्रिटिक्स हमेशा सलमान खान की एक्टिंग पर तंज कसते हैं। लेकिन सलमान खान ने  अपनी अच्छी एक्टिंग को अपनी कई फिल्मों में सिद्ध किया है। ऐसी ही एक फिल्म साल 2002 में आई थी जिसमें सलमान खान ने दमदार एक्टिंग की थी, इस फिल्म का नाम था ‘तुमको ना भूल पाएंगे’। इस फिल्म में एक इमोशनल सीन था जहां पर सलमान ने बिना ग्लिसरीन के रोना शुरू कर दिया था। इस बात का खुलासा इस फिल्म में सलमान खान के पिता का  किरदार निभा रहे अभिनेता शरत सक्सेना ने किया है। 

शरत ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान और उनके  बीच इस इमोशनल सीन के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’फिल्म में एक सीन है, जिसमें मैं अपने बेटे से कहता हूं कि वह मेरा असली बेटा नहीं है। इसलिए मैंने निर्देशक से पूछा, ‘इमोशनल रूप से आप चाहते हैं कि मैं इस सीन को कितना ऊपर पर ले जाऊं?’ उन्होंने कहा कि मुझे जो अच्छा लगे वही करना चाहिए। तो जब सलमान और मैं सीन कर रहे थे, और अगर आप अब फिल्म देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि सीन की इमोशनल इंटेंसिटी इतनी अधिक है कि मैं बिना ग्लिसरीन के रो रहा था। इसके अलावा सलमान भी बिना ग्लिसरीन के रोने लगे और हमारे बीच यह काफी अच्छा सीन हुआ था।’’

इसके अलावा शरत ने यह भी बताया कि इस फिल्म के बाद सलमान खान के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई। सलमान ने बाद में शरत को कई फिल्मों में रेकेमेंड भी किया। बता दें कि, शरत ने सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान और रेस 3 जैसी कई बड़ी फिल्मों में साथ में काम किया है। शरत के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में फिल्म ‘हमें तो लूट लिया’ में नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें: जब Aamir Khan जैसे अच्छे अभिनेता ने अपनी इन फिल्मों में ओवरएक्टिंग की 

ताज़ा ख़बरें