जब Saif Ali Khan ने अपनी फिल्म Ek Haseena Thi में  इस एक्टर को  नं**गा  दिखाने के लिए अपना अंडरवियर दिया और बोले कि लौटा देना

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सैफ अली खान को फिल्म ‘एक हसीना थी’ की शूटिंग में अपना अंडरवियर देना पड़ गया था।

When Saif Ali Khan Gave His  Underwear To This Actor: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सैफ अली खान की साल 2004 में एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘एक हसीना थी’, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ को अपना पर्सनल अंडरवियर एक अभिनेता को देना पड़ गया था। यह अंडरवियर सैफ अली खान ने बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जाकिर हुसैन को दिया था। इस फिल्म में एक सीन था जहां पर जाकिर को आधा नंगा दिखाई देना था और सिर्फ अंडरवियर पहनना था, इसी सीन के लिए सैफ ने जाकिर को अपना अंडरवियर दिया था। 

जाकिर हुसैन ने हाल ही में ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। जाकिर ने इस फिल्म की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’एक हफ्ते बाद जब हमें फर्स्ट हाफ करना था तो मैंने वही कपड़े पहने। सैफ ने देखा और कहा कि यह सीन में जंच नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे सीन में न्यूड होना चाहिए। सैफ ने पूछा, ‘क्या आपके पास अच्छा अंडरवियर है?’ मैंने कहा, ‘मेरे पास वही है जो मैंने अभी पहना है।’ तो उन्होंने मुझे अपना बिल्कुल नया अंडरवियर दिया और उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘वापिस कर देना’।’’

जाकिर ने आगे बताया कि उन्हें इस सीन में अंडरवियर पहनने से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जाकिर ने सेकंड हाफ में पूरे कपड़े पहने हुए थे, तो इस सीन से काफी समस्या भी हुई। जाकिर ने कहा कि, ‘’मैंने सुझाव दिया कि जब सैफ अंदर आएंगे तो मैं अपने अंडरवियर में बैठूंगा, फिर सीन के दौरान मैं बाथरूम में अपने कपड़े पहनूंगा ताकि हम सेकंड हाफ का यूज उसी तरह कर सकें जैसे हमने इसे शूट किया था। तो हुआ यह कि सीन में मेरे सभी डायलॉग कैमरे से बाहर हो गए। केवल तीन डायलॉग थे जिनमें मेरा चेहरा देखा जा सकता था।’  लेकिन इस सीन से जाकिर को एक फायदा भी हुआ था। जाकिर ने बताया कि इस सीन डायलॉग भले ही कम थे, लेकिन यह सीन काफी पावरफुल था जिसके कारण राम गोपाल वर्मा ने उन्हें अपनी  फिल्म ‘सरकार’में कास्ट किया था।

ये भी पढ़ें: De Dana Dan की एक्ट्रेस Aditi Govitrikar ने Yash Chopra का ऑफर दिया था ठुकरा, बोलीं बॉलीवुड में कास्टिंग काउच काफी था, इसीलिए साउथ में काम किया, बताया अपना बुरा अनुभव

Latest Posts

ये भी पढ़ें