जब Naseeruddin Shah ने Amitabh Bachchan को कहा कि उन्होंने कोई ढंग की फिल्म नहीं बनाई,  Rajesh Khanna को फिल्मों का स्तर खराब करने का जिम्मेदार बताया

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों की चॉइस के लिए तंज कसा था। इसके अलावा राजेश खन्ना पर भी विवादित बयान दिया था।

When Naseeruddin Shah criticised Amitabh Bachchan and Rajesh Khanna: बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। नसीरुद्दीन शाह जिन्होंने कई मसाला फिल्में और आर्ट फिल्मों में काम किया हैं, लेकिन उन्हें हमेशा से ही आर्ट फिल्में पसंद रही हैं। नसीरुद्दीन शाह ने हमेशा बॉलीवुड के कमर्शियल सिनेमा पर तंज कसा है। नसीरुद्दीने ने  कमर्शियल सिनेमा को दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना पर भी तंज कसा था। 

नसीरुद्दीन शाह ने कई साल पहले सईद नकवी को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की फिल्मों चॉइस पर तंज कसा था। नसीरुद्दीन ने कहा था कि अमिताभ के लिए कहा था कि, वे एक अच्छे एक्टर हैं इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन उन्होंने आजतक कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई। मैं शोले को एक अच्छी फिल्म नहीं मानता हूं, शोले एक मजेदार फिल्म हैं, लेकिन किसी भी तरीके से एक महान फिल्म नहीं है। एक अच्छा एक्टर की पहचान उसकी फिल्मों की चॉइस से होती है। 

इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह जिन्हें कभी भी राजेश खन्ना की एक्टिंग पसंद नहीं आई, उन्होंने राजेश खन्ना को बॉलवीवुड में फिल्मों के स्तर को गिराने का आरोप लगाया था। नसीरुद्दीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि, ‘’राजेश खन्ना के आगमन से बॉलीवुड में की फिल्मों का स्तर गिर गया था, उन्होंने फिल्मों की कहानी का स्तर गिरा दिया था। इसके बाद से ही बॉलीवुड में कई सालों तक मसाला फिल्में बनती रही और फिल्म की कहानियों पर ध्यान नहीं दिया गया।’’ हालांकि, इस बयान के बाद राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने नसीर की इस विवादित बयान पर उनपर तंज कसा था। इसके बाद नसीरुद्दीन शाह को राजेश खन्ना के परिवार से मांफी भी मांगनी पड़ी थी। 

नसीरुद्दीन शाह के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसके अलावा वे सीरीज ‘ताज’ में भी नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में Mera Gaon Mera Desh समेत डकैतों पर बनी पांच बेहतरीन फिल्में  

ताज़ा ख़बरें