जब Mahatma Gandhi ने Ramayana पर बनी Vikram Bhatt के दादा की फिल्म Ram Rajya देखी, फिल्म देखने के बाद महात्मा गांधी ने बोली थी यह बात 

देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सिर्फ एक फिल्म- ‘राम राज्य’ को देखा था।

When Mahatma Gandhi watched Vikram Bhatt grandfather film Ram Rajya: देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन में बॉलीवुड की सिर्फ की एक फिल्म ‘राम राज्य’ (1943) देखी थी। इस फिल्म को विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म रामायम पर आधारित थी। गांधी जी जोकि एक रामभक्त थे, वे इस फिल्म को देखकर प्रफुल्लित हो गए थे। इस बात का खुलासा स्वंय विक्रम भट्ट ने किया है। 

विक्रम भट्ट ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। विक्रम ने बताया कि, ‘’गांधी जी थियेटर में फिल्म राम राज्य का प्रिव्यू देखने आए थे, उस दिन उन्होंने मौन व्रत धारण किया हुआ था। गांधी जी के पास विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट भी बैठे हुए थे। गांधी जी ने 40 मिनट तक फिल्म का प्रिव्यू देखा, लेकिन जैसे ही प्रिव्यू खत्म हुआ तो गांधी जी ने फिल्म को और चलने को कहा।’’

विक्रम ने आगे कहा कि, ‘’गांधी जी फिल्म में इतना डूब गए थे कि वे भगवान राम के जीवन के बारे में और जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए थे। वे फिल्म का आनंद ले रहे थे। यह सब देखकर मेरे दादा जी काफी खुश हुए थे, उनके लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी।’’फिल्म राम राज्य बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। विक्रम ने बताया कि, इस फिल्म को 5 लाख रुपए के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 लाख रुपए की कमाई की थी।

इसके अलावा विक्रम ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष पर भी अपने विचार रखे है। विक्रम ने कहा है कि उन्होंने इस फिल्म को देखा नहीं है। लेकिन अगर जब इस प्रकार फिल्म बनाई जाती है, तो लोगों की आस्था को ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि लोग ऐसी फिल्मों को मनोरंजन के तौर पर नहीं बल्कि आस्था के रूप में देखते हैं। 

ये भी पढ़ें: Yash ने Nitesh Tiwari और Ranbir Kapoor की Ramayan को लेकर बोला कि, ‘’मैं किसी के पास नहीं गया हूं लोग खुद मेरे पास चलकर आते हैं’’

ताज़ा ख़बरें