सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बड़े निर्देशक हैं जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया, इसके बावजूद ऋतिक रोशन ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में नया नाम कमाया। बड़े-बूढ़े और बच्चों से लेकर हर किसी में ऋतिक रोशन को लेकर एक अलग ही क्रेज है। जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका देखने को मिलता है। अब इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में है जो 25 जनवरी को रिलीज हुई। इसी बीच ऋतिक ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया। तो आईए जानते हैं आखिर ऋतिक ने ऐसा क्या कहा?
प्रोमोशन के दौरान एक्टर ने कही ये बात
सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघर में लग चुकी है। फिल्म में वह पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन में ऋतिक जमकर लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया। साथ ही अपने डिप्रेशन के बारे में भी खुलासा किया। दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के लिए ऋतिक रोशन एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने फिल्म ‘वॉर’ की शूटिंग के दौरान अपने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के साथ मेंटल हेल्थ के बारे में बात की।
क्या बोले ऋतिक?
ऋतिक ने बताया कि वॉर की शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ ऐसा हो गया था जिसके बाद उन्हें लगा कि वह मर जाएंगे। इस दौरान वह लगभग डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। ऋतिक रोशन ने अपने बयान में कहा कि, “मुझे हल्का महसूस हो रहा था। मुझे लगा मैं मर रहा हूं और मैं ‘वॉर’ की शूटिंग कर रहा था। मैं फिल्म के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। मैं एक परफेक्शन चाह रहा था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। फिल्म के बाद मुझे एड्रेलिन से जुड़ा फैटिग हो गया। तीन से चार महीने मैं बिल्कुल भी ट्रेनिंग नहीं कर पाया। मैं बिलकुल अच्छा महसूस नहीं कर रहा था।” बता दें, एक्टर के इस बयान के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
कैसी है ‘फाइटर’?
बात करें फिल्म ‘फाइटर’ के बारे में तो इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इससे पहले भी वह ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ फिल्म बना चुके हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर अच्छी खासी कमाई की थी। वहीं दीपिका और ऋतिक रोशन पहली बार एक दूसरे के साथ नजर आए। ऐसे में दोनों को देखने के बाद फैंस काफी खुश है। वहीं सोशल मीडिया पर भी ‘फाइटर’ की जमकर तारीफ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ‘लाहौर 1947’ से Box Office पर ‘गदर’ मचाएंगे Sunny Deol, सालों बाद Preity Zinta संग New फिल्म का ऐलान!