‘लाहौर 1947’ से Box Office पर ‘गदर’ मचाएंगे Sunny Deol, सालों बाद Preity Zinta संग New फिल्म का ऐलान!

सनी की इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाया जाएगा जो एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म से राजकुमार संतोषी भी जुड़ेंगे।

हिंदी सिनेमा के जाने- माने अभिनेता सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वहीं पिछले दिनों उन्होंने फिल्म ‘ग़दर-2’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के हर एक सीन पर दर्शकों की ताली बजी थी। अब ऐसे में सनी देओल के पास काम की कोई कमी नहीं है और उनके पास नई-नई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। खबर आई है कि सनी देओल जल्दी ही दूसरी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे। साथ इस फिल्म के लिए हीरोइन भी फाइनल कर ली गई। तो यह जानते हैं सनी देओल की नई फिल्म के बारे में…

सनी को मिल रही बड़ी फ़िल्में
बता दें, फिल्म ‘ग़दर-2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। सनी ने ज्यादातर एक्शन और देशभक्ति फिल्में की है जिसके चलते दर्शकों के बीच उनका एक अलग ही खुमार है। आज भी सिनेमाघर में सनी देओल का क्रेज जमकर देखने को मिलता है और एक्टर की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। यही वजह है कि अक्सर सनी देओल की फिल्मों को लेकर फैंस उत्साहित रहते हैं। इसी बीच ‘लाहौर 1947’ का ऐलान हुआ जिसके बाद दर्शक फिर से उनकी फिल्म का इंतजार करने लगे।

प्रीति संग साथ नजर आए सनी
रिपोर्ट की माने तो सनी देओल की इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाया जाएगा जो एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा राजकुमार संतोषी और आमिर खान भी जुड़ेंगे। इस फिल्म की चर्चा उस दौरान ज्यादा शुरू हुई जब बुधवार 24 जनवरी को सनी देओल और प्रीति जिंटा को एक साथ मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर आते हुए देखा गया। कहा जा रहा है कि लाहौर 1947 के लिए प्रीति जिंटा अपने लुक टेस्ट के लिए पहुंची थी। बता दें, प्रीति खुद भी काफी लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे। वहीं सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी पहले भी काफी पॉपुलर हुई है। सनी और प्रीति ने इससे पहले ‘हीरो: लव स्टोरी ऑफ हाई स्पाई’, ‘भैया जी सुपरहिट’ और ‘फर्ज’ जैसी फिल्मों में काम किया है जिसमें उनकी जोड़ी को खूब प्यार दिया।

संतोषी संग इन फिल्मों में नजर आए सनी
बता दें, सनी देओल जब हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बातचीत भी की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि इससे पहले सनी देओल राजकुमार संतोषी के साथ ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर चुके हैं। ऐसे में इन दोनों की जुगलबंदी अब दोबारा बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह है। फिलहाल फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर Sippy Gill का भयानक एक्सीडेंट! बीच सड़क पर पलटी गाड़ी, वायरल हुआ Video

Latest Posts

ये भी पढ़ें