Hrishikesh Mukherjee ने जब 90s की इस एक्ट्रेस की एक फिल्म देखी और बोला कि काश तुम 25 साल पहले आईं होती, तो हम…

बॉलीवुड के वर्सेटाइल निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी 90s की एक प्रतिभाशाली अभिनेभी के साथ काम करना चाहते थे।

When Hrishikesh Mukherjee Praised This 90s Actress:  बॉलीवुड के वर्सेटाइल निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी जिन्होंने बॉलीवुड को एक से एक बढ़कर मनोरंजन फिल्में दी हैं। ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्में एक पारिवारिक किस्म फिल्में हुआ करती थी, जो मारधाड़ और मसाला फिल्मों से काफी अलग हुआ करती थी। ऋषिकेश मुखर्जी  जिन्होंने 90s के अंत में अपनी आखिरी फिल्म ‘झूठ बोले कौवा काटे’ डायरेक्ट की थी, वे बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता के साथ काम करना चाहते थे। ऋषिकेश मुखर्जी ने दिव्या की फिल्म ट्रेन टू पाकिस्तान (1998) देखी थी और वे दिव्या से बहुत प्रभावित थे, इसीलिए वे दिव्या के साथ काम करना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद दिव्या दत्ता ने किया है।

दिव्या दत्ता ने हाल ही में Cyrus Says पर इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’तो मेरे पास उस वक्त मोबाइल नहीं था और उन्होंने उस वक्त मेरी फिल्म ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ देखी थी और यह मेरी दूसरी फिल्म थी। तो उन्होंने मुझे कॉल किया कि मैं ऋषिकेश मुखर्जी बोल रहा हूं, क्या मेरी दिव्या दत्ता से बात हो सकती है? मुझे लगा कि यह कोई प्रैंक कॉल है। तो मैं इसपर प्रतिक्रिया देने पर थोड़ा झिझक रही थी। मैंने पूछा कि क्या आप ऋषिकेश मुखर्जी बोल रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि हां, आप दिव्या बोल रही हैं?’’ इसी फोन कॉल के दौरान ऋषिकेश मुखर्जी ने दिव्या दत्ता को अपने घर का पता दिया और फिर दिव्या उनसे उनके घर मिलने पहुंची। दिव्या जब ऋषिकेश से मिलने गई थी, तब निर्देशक की तबियत खराब थी और वे अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे। 

दिव्या ने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ अपनी पहली इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मैं उनसे मिली और उनके साथ बैठी। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम 20-25 साल पहले आती, तो हम बहुत काम करते। उनके यह शब्द मेरे लिए काफी बड़ी बात थी। मैंने उनके साथ उस दिन लगभग 15 से 20 मिनट उनके साथ बिताए थे। और यह पल मेरा लिए काफी यादगार था।’’ बता दें कि, ऋषिकेश मुखर्जी का निधन साल 2006 में हुआ था। 

ये भी पढ़ें: Rajesh Khanna का साल 1969-73 तक रहा बॉक्स ऑफिस पर रहा जलवा, लेकिन इन दो नए स्टार्स की वजह से काका का स्टारडम कम हुआ और Dharmendra हमेशा राजेश को टक्कर देते रहे 

ताज़ा ख़बरें