साल 2008-12 का वो समय जब Aamir Khan समेत बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स ने साउथ की फिल्मों की रीमेक कर बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया 

बॉलीवुड में साल 2008 से लेकर 2012 का समय ऐसा रहा हैं, जहां पर साउथ की कई हिट फिल्मों का हिंदी रीमेक बना है।

When Bollywood Superstars Including Aamir Khan Remade South Films: बॉलीवुड में हमेशा से ही साउथ की फिल्मों की रीमेक बनाने का चलन रहा है। बॉलीवुड ने 70 और 80 के दशक में साउथ की कई हिट फिल्मों का रीमेक बनाया। लेकिन साउथ की रीमेक का असर 2000s  में काफी ज्यााद हुआ। बॉलीवुड ने साल 2008-2012 से सबसे ज्यादा साउथ की फिल्मों का रीमेक किया और इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स ने साउथ की फिल्मों का रीमेक किया। 

साल 2008-2012 तक साउथ की फिल्मों के बॉलीवुड रीमेक जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी:

1.गजनी (2008): बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान ने साल 2008 में तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म गजनी का हिंदी रीमेक बनाया था। इस रीमेक फिल्म को इस फिल्म के ओरिजिनल डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में आमिर खान को पहली बार इतने इंटेंस और बॉडी बिल्डर वाले  लुक में देख ऑडियंस पागल हो गई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। यह फिल्म इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

2.वॉन्टेड (2009): आमिर खान के बाद बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ने भी अपने डूबते हुए करियर को महेश बाबू की तेलुगू फिल्म ‘पोकीरी’ का रीमेक करके बचाया था।  सलमान की वॉन्डेट, पोकीरी की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। वॉन्टेड को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 93 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा इस फिल्म ने सिंगल स्क्रीन थियेटर को फिर से रिवाइवा कर दिया था। 

3.फोर्स (2011): साल 2011 में आई  जॉन अब्राहम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फोर्स’ भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यह फिल्म भी साल 2003 में आई सूर्या की तमिल फिल्म ‘काखा काखा’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। जॉन की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। 

4.राउडी राठौर (2012): बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी इस दौर में तेलुगू फिल्म विक्रमारकुडु का आधिकारिक हिंदी रीमेक ‘राउडी राठौर’ किया। यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में कई दिनों बाद अक्षय कुमार का एक अलग मासी अवतार देखने को मिला था। 

5.सिंघम (2012): अजय देवगन की यह फिल्म भी सूर्या की साल 2010 में आई हिट फिल्म ‘सिंगम’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। अजय की सिंघम को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया और इस फिल्म को एक सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में बदल दिया। इस फिल्म का तीसार पार्ट ‘सिंघम अगेन’ अगले साल 15 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है।  

ये भी पढ़ें: Aashiq Banaya Aapne में Emraan Hashmi के साथ इंटीमेट सीन करने से पहले ही Tanushree Dutta अभिनेता को कर चुकी थी किस, बोलीं मम्मी-पापा इस सीन को देखकर दो दिन तक शांत रहे थे, लेकिन फिर..

ताज़ा ख़बरें