Amitabh Bachchan इस वजह से नहीं बन पाए थे Air Force Officer, KBC 15 में एक प्रतियोगी के सवाल के जवाब में किया खुलासा

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर खुलासा किया है कि वो कभी एअरफोर्स में जाना चाहते थे पर उनका ये सपना अधूरा रह गया। जानिए क्यों

When Amitabh Bachchan Wanted To Join The Airforce: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों छोटे परदे पर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 15 वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग बी की खासियत ये है कि यहां शो के दौरान प्रतियोगियों से बातें करते वक्त को काफी रोचक बातें करने लगते हैं और खुद भी उससे जुड़ी दिलचस्प चीज़े अगर याद आती हैं तो वो उसके बारे में भी बात करने से नहीं चुकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब एक प्रतियोगी ने उन्हे अपने करियर की पहली च्वाइस के बारे में बताया। इस पर बिग बी ने भी कहा कि वो भी एअरफोर्स ज्वाइन करना चाहते थे। पर ऐसा नहीं हो पाया।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन फिल्मों में आने से पहले कोलकाता में क्लर्क की नौकरी किया करते थे। इस बारे में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्हे वहां काम करने वाली एक लड़की से प्यार हो गया था। उन्होने उसे शादी का प्रपोजल दिया लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया था। प्यार में धोखा खाए फिर अमिताभ बच्चन ने कोलकाता छोड़ मुंबई की राह पकड़ ली और फिल्मों में करियर बनाने की योजना बनाई। पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी काफी मशक्कत के बाद मिली। 1972 में रिलीज फिल्म आनंद के जरिए अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना के साथ बेमिसाल अदायगी कर अपनी पहचान बनाई।

इससे पहले उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी। इसके बाद प्रकाश मेहरा की ज़ंजीर की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने अमिताभ बच्चन को एंग्रीयंग मैन बना दिया। सदी के महानायक का खिताब पा चुके बिग बी ने केबीसी 15 के सेट पर एक प्रतियोगी के करियर की पहली च्वाइस के बारे में पूछा तब उसने कहा कि वो इंडियन एअरफोर्स ज्वाइन करना चाहता था। लेकिन हो नहीं पाया। प्रतियोगी के इस जवाब पर बिग बी ने भी खुलासा करते हुए कहा कि वो भी एअरफोर्स में जाना चाहते थे। इसके लिए इंटरव्यू देने भी गए थे लेकिन उन्होने रिजेक्ट कर दिया गया और ये कहा गया कि आपकी टांगे बहुत लंबी हैं और आप एअरफोर्स की योग्यता में फिट नहीं बैठते हो।

अमिताभ बच्चन का ये खुलासा काफी दिलचस्प है। वैसे बात करे अगर बिग बी के हालिया रिलीज फिल्म की, तो टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी आज ही गणपथ फिल्म रिलीज हुई है। जिसका रिव्यू अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। हालाकि लोगों ने टाइगर और कृति सेनन की एक्टिंग को सराहा है। टाइगर और कृति ने फिल्म को संभाला है। इसके अलावा वो जल्द ही कल्की में नजर आएंगे। फिलहाल सीनियर बच्चन केबीसी 15 को होस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Raj Kundra और Shilpa Shetty के अलग होने की खबरों पर आया राज कुंद्रा का पहला रियक्शन, क्या ये पब्लिसिटी का हथकंडा था?

ताज़ा ख़बरें