Shahid Kapoor की Kaminey के सेट पर कालाकारों का आपसी माहौल नहीं था सही,  इस कारण से Vishal Bhardwaj  को फिल्म को लेकर काफी चिंता हुई थी

विशाल भारद्वाज ने हाल ही में बताया है कि फिल्म ‘कमीने’ की शूटिंग के दौरान कलाकारों के बीच आपसी माहौल ठीक नहीं था।

Vishal Bhardwaj was worried about Shahid Kapoor  Kaminey: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर की साल 2009 में आई हिट फिल्म ‘कमीने’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने डबल रोल निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज को लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेगी, इसके अलावा यह फिल्म ठीक से बन भी नहीं पायेगी, क्योंकि फिल्म के सेट पर लोगों का आपसी तालमेल ठीक नहीं था। 

विशाल ने Unfiltered by Samdish को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में हाल ही में बताते हुए कहा कि, ‘’हां, फिल्म बनाते वक्त आपको पता चल जाता है। लेकिन एक या दो बार मैं गलत था, जब मुझे लगा कि फिल्म नहीं चलेगी लेकिन चली। यही हाल कमीने का था। फिल्म बनाते वक्त मुझे लग रहा था कि हम ये कैसे करेंगे।  डीओपी और कलाकारों के बीच, डीओपी और प्रोडक्शन के बीच और प्रोडक्शन डिजाइनर और प्रोडक्शन के बीच बहुत संघर्ष हुआ। यह किसी दूसरे स्तर की अराजकता थी। मुझे हर दिन सेट पर पहुंचकर डेढ़ घंटे तक ये देखना पड़ता था कि इस दिन की नई समस्या क्या है?’’

हालांकि, फिल्म के सेट पर अस्थिरता होने के बाद भी यह भी फिल्म अच्छी तरह से बनी और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। इसके अलावा शाहिद कपूर ने भी इस फिल्म में अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। इस फिल्म में शाहिद ने दो जुड़वा भाईयों को रोल निभाया था, जिसमें एक हकलाता है और काफी सीधा होता है, इसके अलावा दूसरा थोड़ा चालाक और उग्र होता है। इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा थी। शाहिद ने कई सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में बतया था कि जब विशाल ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था, तब वे हैरान हो गए थे क्योंकि विशाल का सिनेमा बिल्कुल अलग था और शाहिद उस समय काफी कमर्शियल फिल्में कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें: Phool Aur Kaante के विलेन Arif khan ने बताया कि उन्होंने क्यों छोड़ा बॉलीवुड,  बोले अब Salman Khan को इस्लाम के दीन के लिए काम करना चाहिए, SRK के उमराह के पर बोली यह बात 

ताज़ा ख़बरें