Vicky Kaushal Sam Bahadur Teaser : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपने दमदार अदाकारी के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उनके हर फिल्म में हर किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वही एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का दमदार टीजर रिलीज किया जा चुका है। इसी के साथ इस फिल्म के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई हैं।
दरअसल आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) की रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सैम बहादुर ठेकेदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। मगर इस टीजर वीडियो में एक्टर भारतीय सेना की यूनिफार्म पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके पीठ कैमरा की तरफ से और आगे बढ़ते जा रहे हैं। उनके दोनों तरफ सेना के जवान खड़े हुए नजर आ रहे हैं। सैम बहादुर से सामने आए इस टीजर वीडियो में बैकग्राउंड में देशभक्ति का म्यूजिक बच रहा है।
इस टीजर वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कैप्शन में लिखा कि, ‘365 दिन बचे हैं। 1 दिसंबर 2023 को सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ इस टीजर वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर विक्की कौशल के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी ।
यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra अब ‘Yodha’ बन इस दिन बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका, फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने