उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने ‘मन की बात @100 कॉन्क्लेव’ में Aamir Khan की इस फिल्म का डायलॉग बोला

आज से शुरू हुए मन की बात के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची।

Vice President Jagdeep Dhankhar Aamir Khan: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान की एक फिल्म का डायलॉग आज से शुरू हुए मन की बात के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में बोला है। बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान और अभिनेत्री रवीना टंडन आज से शुरू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे। इसी प्रोग्राम में संबोधन के दौरान देश के उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ ने एक बात में आमिर खान का डायलॉग बोल दिया है।

जयदीप ने आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट का एक डायलॉग बोला है। जयदीप धनखड़ ने संबोधन के दौरान ने फिल्म थ्री इडियट डायलॉग बोलते हुए कहा कि, ‘’मैं कभी भी अपने कमजोर विद्यार्थी का हाथ नहीं छोड़ता हूं।’’ उनके इस डायलॉग पर सामने बैठे आमिर खान भी मुस्करा गए। इसके अलावा सभा में बैठे सभी लोगों की हंसी भी छूट गई। इस वीडियो को फैंस भी ट्विटर पर काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं। 

इसके अलावा आमिर खान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रोग्राम पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी के मन की बात पर विचार साझा करते हुए मीडिया को बोला कि, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात जैसे प्रोग्राम शुरू करके देश की समस्याओं के बारे में बातचीत की है। यह उनके द्वारा शुरू की गई सच में एक अच्छी पहल है।’’

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने पिछले साल घोषणा की थी कि वे अब फिल्मों में एक्टिंग न करके डायरेक्शन और प्रोडक्शन में ध्यान देना चाहते हैं। लेकिन हाल ही में खबरें आईं है कि अब आमिर फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वे एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में है। वे अब एक फुल एक्शन फिल्म से वापसी करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ने कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से बातचीत भी करना शुरू कर दी है। इसके अलावा वे अपनी किसी पुरानी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से भी वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai से एक महिला पत्रकार ने साउथ सिनेमा में भागने के सवाल पर आखिर क्यों मांगी माफी, एक्ट्रेस ने दिया था शानदार जवाब

ताज़ा ख़बरें