Raza Murad Talks On South VS Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद (Raza Murad) ने हाल ही में लहरें के साथ ख़ास बातचीत के दौरान इन दिनों चल रहे बॉलीवुड बनाम साउथ विवाद (South VS Bollywood Controversy) पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने ने यह भी बताया, फिल्म में किस एक्टर को कैसे किरदार के लिए चुनना चाहिए।
आपको बता दे, दिग्गज अभिनेता के इस दौरान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर संजय लीला बंसाली को भी याद किया और बताया कैसे उनकी फिल्मे और ही सोच विचारकर बनाई जाती थी।
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh के N*de फोटोज पर आया Anjana Sukhani का रिएक्शन, कहा – रणवीर सिंह से सब जलते हैं