Jawan समेत बॉलीवुड की आने वाली बड़ी फिल्में जिनको साउथ के टैलेंटेड डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है

बॉलीवुड में कुछ बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिनका निर्देशन साउथ के प्रतिभाशाली निर्देशकों द्वारा निर्देशित किया गया है।

Upcoming big bollywood movies including jawan directed by south directors: आज शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज किया गया, इस प्रीव्यू को देखने के बाद दर्शकों ने इस फिल्म के डायरेक्टर एटली की काफी तारीफ की है। एटली जोकि मुख्यत: तमिल फिल्मों में काम करते हैं, जवान उनकी पहली हिंदी फिल्म है। बॉलीवुड में जवान के अलावा कुछ और बेहतरीन फिल्में आने वाली हैं, जिनका निर्देशन साउथ के प्रतिभाशाली निर्देशकों द्वारा किया गया है या फिर किया जायेगा।

साउथ के निर्देशकों द्वारा निर्देशित बॉलीवुड की आगामी फिल्में:

1.एनिमल: इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित किया गया है। संदीप ने ‘एनिमल’ से पहले बॉलीवुड को एक बड़ी हिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ दी थी। संदीप एनिमल को लेकर भी काफी ज्यादा उत्साहित है और हाल ही में उन्होंने बताया था कि इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है, क्योंकि मेकर्स इस फिल्म को और बेहतर बनाना चाहते हैं। रणबीर कपूर और संदीप की यह फिल्म 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

2.सोरारई पोटरू की हिंदी रीमेक: साल 2020 में आई सूर्या की हिट तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म को सुधा कोंगारा प्रसाद द्वारा डायरेक्ट किया गया था। अब अक्षय कुमार इस फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आयेंगे, जिसका टाइटल अभी तक नहीं दिया गया है। इस हिंदी रीमेक फिल्म को भी सुधा कोंगारा प्रसाद द्वारा डायरेक्ट किया गया है। अक्षय की इस फिल्म में सूर्या भी अपना एक कैमियो करते हुए नजर आयेंगे। यह फिल्म अगले साल 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

3.कोई शक: ‘सैल्यूट’ और ‘मुंबई पुलिस’ जैसी बेहतरीन मलयालम फिल्मों का निर्देशन करने वाले रोशन एंड्रयूज शाहिद कपूर की ‘कोई शक’ को डायरेक्ट करेंगे। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी। फिल्म को अगले साल सिनेमाघरों  में रिलीज किया जायेगा। 

4.एटली की अनटाइटल्ड फिल्म: एटली जोकि शाहरुख के साथ जवान पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने को लेकर तैयार है। वे शाहरुख के बाद वरुण धवन के साथ भी एक एक्शन फिल्म करेंगे। हालांकि, इस फिल्म को एटली डायरेक्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनके अंडर काम कर चुके अस्सिटेंट डायरेक्टर कलीस इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का आडडिया और कान्सेप्ट एटली का ही है। 

ये भी पढ़ें:Jawan Prevue: 22 साल बाद पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे SRK, फिल्म में दिखेगी बाप-बेटे की कहानी 

ताज़ा ख़बरें