ऋषि कपूर की ‘मां’ बनकर छाई Sushma Seth, 42 की उम्र में डेब्यू, फिर हर फिल्म में जमाई अपनी धाक!

सुषमा सेठ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 42 की उम्र में की। जिस उम्र में लोग अपना फिल्मी करियर छोड़ देते हैं उस उम्र में सुषमा सेठ का करियर शुरू हुआ।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सुषमा सेठ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सुषमा सेठ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने मां, दादी-नानी के रोल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी सफलता हासिल की। बता दे आज यानी कि, 20 जून को सुषमा सेठ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं अभिनेत्री के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

20 साल तक थियेटर में किया काम
20 जून 1936 को दिल्ली में जन्मी सुषमा सेठ ने अपने करियर की शुरुआत 42 की उम्र में की। जी हां.. जिस उम्र में लोग अपना फिल्मी करियर को छोड़ देते हैं उस उम्र में सुषमा सेठ का करियर शुरू हुआ। उन्होंने सबसे पहले थिएटर में काम किया, इसके बाद उन्होंने टीवी दुनिया में नाम कमाया। उन्होंने करीब 20 साल तक थिएटर करने के बाद दूरदर्शन के सीरियल ‘हम लोग’ से टीवी में कदम रखा। इस सीरियल में उन्होंने इमरती देवी का किरदार निभाया, जिससे वह दादी के रूप में मशहूर हो गईं। इसी बीच अभिनेत्री को फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

42 की उम्र में मिली फिल्म
इस दौरान उनकी उम्र 42 साल थी और इस उम्र में भी वह एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने में कामयाब रही। उन्हें 1978 में फिल्म ‘जुनून’ में काम करने का मौका मिला और इस तरह से उनके फिल्मी करियर शुरुआत हुई। पहली ही फिल्म में अभिनेत्री की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद सुषमा सेठ की किस्मत चमक उठी और उन्हें लगातार मां, दादी नानी के रोल ऑफर हुए और उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बता दे सुषमा सेठ ने अपने करियर में ‘नागिन’, ‘निगाहें’, ‘चांदनी’, ‘दीवाना’, ‘सिलसिला’, ‘प्रेम रोग’, ‘तवायफ’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’, ‘धड़कन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। सुषमा सेठ ने ज्यादातर फिल्मों में ऋषि कपूर की मां का किरदार निभाया और इस किरदार से उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई।

ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ थे Rishi Kapoor के संबंध, मदद के लिए बढ़ाया था हाथ, ऐसे हुई थी मुलाकात!

ताज़ा ख़बरें