साइड रोल से Hero पर भारी पड़े Rajpal, ‘छोटा डॉन’ से कमाया नाम, कभी शूटिंग के बीच सच में मारने लग गए थे लोग!

शुरुआत में राजपाल यादव के छोटे कद का बहुत मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और उनकी कॉमेडी खूब पसंद की गई।

अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव को भला कौन नहीं जानता? राजपाल यादव एक ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने विलेन से लेकर हीरो तक के रोल प्ले किया और उनके यह किरदार इतने मजेदार होते थे कि दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। जब भी राजपाल यादव की फिल्म देखी जाती है तो लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं। आज यानी की 16 मार्च को सफल अभिनेता राजपाल यादव का जन्मदिन है, तो चलिए जानते हैं उनके जीवन के बारे में..

छोटे कद के कारण मिलते थे ताने
16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मे राजपाल यादव यह साबित करने में कामयाब रहे कि छोटा कद कभी भी सफलता में परेशानी नहीं लाता। दरअसल, शुरुआत में राजपाल यादव के छोटे कद का बहुत मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और उनकी कॉमेडी खूब पसंद की गई। जब भी राजपाल यादव किसी फिल्म में कोई रोल अदा करते हैं तो उसमें जान फूंक देते हैं और यही उनका अंदाज लोगों को खूब भाता है। फिल्मों में आने से पहले राजपाल यादव ने नाटक थिएटर में 2 साल की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। इसके बाद ही उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया।

चुप चुपके से मिली असली पहचान
राजपाल यादव को सबसे पहले साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली’ में काम करने का मौका मिला जिसमें वह छोटे से किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘चुप चुप’ के में काम किया जो उनके करियर की हिट साबित हुई। मानो फिल्म ‘चुप चुपके’ में हीरो शाहिद कपूर से ज्यादा राजपाल यादव की कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीता। बस फिर क्या था? राजपाल यादव का सिक्का चल पड़ा। फिर उन्होंने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा। हालांकि इस फिल्म में राजपाल यादव को लोग सच में करने लग गए थे।

दरअसल, राजपाल यादव सीन के मुताबिक महिला को छेड़ने की कोशिश करते हैं, इसी बीच महिला मदद के लिए लोगों को बुलाती है, लेकिन इस दौरान लोग सच में राजपाल यादव को चांटे मारने लग जाते हैं। इसका खुलासा खुद राजपाल यादव ने किया था। इस फिल्म के बाद राजपाल ने ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हंगामा’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘पार्टनर’, ‘भूल भुलैया’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘ढोल’, ‘गरम मसाला’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें: जब ‘कुली’ के सेट पर बाल-बाल बचे थे Amitabh Bachchan, हो गए थे क्लीनिकली डेड! जानें पूरी घटना

ताज़ा ख़बरें