बतौर ‘हीरोइन’ की थी शुरुआत लेकिन दादी-नानी और मां के रोल से मिली असली पहचान, उड़ चुकी है मौत की खबर!

फरीदा जलाल ने एक्टर तबरेज बरमावर से शादी रचाई है। लेकिन साल 2003 में तबरेज का देहांत हो गया। इन दिनों फरीदा अपने बेटे यासीन के साथ रह रही है।

जब भी बॉलीवुड फिल्मों में मां-दादी और नानी के किरदारों की बात होती है तो पापुलर एक्ट्रेस फरीदा जलाल का जरूर जिक्र होता है। फरीदा जलाल अपनी शानदार एक्टिंग से मां के किरदार में जान फूंक दिया करती थी और आज भी वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस कहीं जाती है। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ-साथ फरीदा जलाल ने एक्टिंग की दुनिया से थोड़ी दूरी बना ली। बता दे 14 मार्च यानी कि आज फरीदा जलाल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
14 मार्च 1949 को दिल्ली में जमी फरीदा जलाल ने न केवल हिंदी फिल्मों में काम किया बल्कि वह तेलुगू और तमिल सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी है। फरीदा जलाल ने फिल्म ‘तकदीर’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था जो साल 1967 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘हीना’, ‘पारस’ जैसी फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बनी। बता दे फरीदा जलाल अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है जिसमें ‘शरारत’, ‘अम्मा जी की गली’, ‘यह जो जिंदगी है’, ‘देख भाई देख’ जैसे कई शोज शामिल है।

बॉलीवुड की मां कही जाती फरीदा
वैसे फरीदा जलाल ने बतौर लीड हीरोइन अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान वह अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना जैसे बड़े-बड़े टॉप अभिनेता के साथ काम कर चुकी थी, लेकिन इसी बीच फरीदा जलाल को बहन-मां-दादी नानी जैसे किरदार ऑफर हुए और उन्होंने इन किरदारों से दर्शकों का दिल भी जीता। वही एक्ट्रेस को भी इन किरदारों से बड़ी सफलता हासिल हुई। फरीदा जलाल न केवल फिल्मों में पॉजिटिव किरदार में दिखाई दी बल्कि वह निजी जिंदगी में भी बहुत सरल स्वभाव की है।

बेटे के साथ रहती है फरीदा
बात करें फरीदा जलाल की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने एक्टर तबरेज बरमावर से शादी रचाई है। लेकिन साल 2003 में तबरेज का देहांत हो गया। इन दिनों फरीदा अपने बेटे यासीन के साथ रह रही है। बता दे पिछले दिनों फरीदा जलाल की मौत की खबर भी उड़ चुकी है। हालांकि उन्होंने वीडियो साझा करते हुए खुद सफाई पेश की थी कि वह जिंदा है। फरीद ने अपने करियर में ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें: Tabu: नागार्जुन से रहा 10 साल अफेयर, मिलने में दिक्कत न हो इसलिए हैदराबाद में लिया घर, जानें क्यों 52 की उम्र में भी कुंवारी?

ताज़ा ख़बरें