Rajesh Khanna Birthday Special: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज बर्थ एनिवर्सरी है ,ऐसे में उनके चाहनेवाले उनके फैंस,चाहने वाले, पूरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें आज याद कर रही है। इसी बीच राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Birth Anniversary) की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी अपने पापा को याद किया। ट्विंकल खन्ना ने अपने पापा के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर करके उन्हें याद किया।
ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने पापा राजेश खन्ना के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है। और अपनी दिल की बात को इस पोस्ट में शेयर किया है। ट्ट्विंकल ने जो फोटो शेयर किया है उसमे वे काफी छोटी नजर आ रही है और अपने पापा के गालो पर किस करती नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा है की ‘मेरे पापा मुझसे कहा करते थे की मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा उपहार हूँ। क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर इस दुनिया में कदम रखा। आप एक सितारा हो और मैं आपको यहाँ से देख रही हूँ। यह दिन हम दोनों का है अभी और हमेशा के लिए।
ट्विंकल खन्ना आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। वही उनके पापा राजेश खन्ना की भी आज बर्थ एनिवर्सरी है।राजेश खन्ना तो इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन अपने पापा के साथ अपनी पुरानी यादों को ट्विंकल हमेशा याद करती है।
राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार है। फिल्म ‘आखिरी खत’ (Aakhri Khat) से फिल्म करिअर की शुरुवात करने के बाद कई सुपरहिट फिल्मे की। उनके फैंस उनकी फिमो का इंतजार हमेशा करते थे। लड़कियों उनके पीछे पागल थी। राजेश खन्ना की फिल्मो के साथ-साथ उनके स्टाइल के भी लोग दीवाने थे। जब उनकी फिल्म रिलीज़ होती थी तब लड़किया भारी मात्रा में सिनेमाघरों में फिल्म देखने पंहुचा करती थी।