शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसकी एक अलग ही चमक देखने को मिल रही है। हाल ही में जाने-माने अभिनेता अरबाज खान ने शादी रचाई। अब इसी बीच बॉलीवुड और टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री स्वीनी खरा भी शादी के बंधन में बंध गई है। जी हां.. बाल कलाकार के किरदार से लाइमलाइट लूटने वाले स्वीनी अब बड़ी हो गई है और उन्होंने शादी रचा ली जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तो आईए जानते हैं आखिर स्वीनी ने किसे अपना जीवनसाथी चुना?
दुल्हन के जोड़े में राजकुमारी लगी स्वीनी
बता दें, एक्ट्रेस स्वीनी खरा ने 26 दिसंबर 2023 को राजस्थान के जयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड उर्वीश देसाई के साथ शादी रचाई। दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इससे पहले कपल ने सगाई भी की थी जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। देखा जा सकता है कि, शादी में स्वीनी ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। वही उनके पति ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी हैंडसम दिखाई दिए। खास बात यह है कि स्वीनी की उम्र केवल 25 साल है और उन्होंने शादी कर ली। ऐसे में कई लोग सरप्राइस भी हो गए। हालांकि स्वीनी अपनी शादी से बहुत खुश है। वही उनके चेहरे की चमक साफ बता रही है कि उन्होंने अपने लिए एक परफेक्ट जीवन साथी चुना है।
कौन हैं स्वीनी का दूल्हा?
बात की जाए स्वीनी के दूल्हे उर्वीश देसाई के बारे में तो उनका बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। जी हां.. वे पेशे से इंजीनियर है और खुद का बिजनेस चलाते हैं। बता दे उर्वीश देसाई तब से काफी सुर्खियों में आ गए जब से उन्होंने स्वीनी के साथ सगाई रचाई थी। इसके बाद से ही कपल अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए गए थे और वही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल होती रहती है।
पॉपुलर एक्ट्रेस हैं स्वीनी
वही बात करें स्वीनी खरा के करियर के बारे में तो उन्हें भला कौन नहीं जानता? जब वह छोटी सी थी तभी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने सबसे पहले ‘बा-बहू और बेबी’ जैसे टीवी शोज में काम किया। इसके बाद वह अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चीनी कम’ में नजर आई जिसमें उन्होंने खूब लाइमलाइट लूटी। इसके बाद स्वीनी जब बड़ी हुई तो उन्होंने साल 2005 में विद्या बालन की फिल्म ‘परिणीता’ में एक युवा कलाकार का किरदार निभाया जो काफी पसंद किया गया।
इसके बाद उन्होंने ‘ऐलान’ ‘पाठशाला’, ‘एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’, ‘दिल्ली सफारी’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘दिल मिल गए’, ‘ज़िंदगी खट्टी मीठी’, ‘सीआईडी’ जैसे टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। रिपोर्ट की माने तो स्वीनी ने इन दोनों एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है। वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही है। रिपोर्ट की माने तो स्वीनी पेशे से वकील है।