spot_img
spot_img

जरूर देखें

Tusshar Kapoor की Gayab को 19 साल हुए पूरे, यह बड़ा एक्टर था इस फिल्म की पहली चॉइस, इस कारण से फ्लॉप हुई फिल्म

Tusshar Kapoor Gayab completes 19 years facts about the film: तुषार कपूर जोकि पिछले 20 सालों से बॉलीवुड में टिके हुए हैं। तुषार कपूर भले ही बॉलीवुड में सुपरस्टार न बन पाए हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी हैं। तुषार की इन्हीं बेहतरीन फिल्मों में से आज एक फिल्म को 19 साल पूरे हो गए हैं। तुषार की सुपरनेचुरल ब्लैक कॉमेडी फिल्म गायब को 19 साल हो गए हैं। इस फिल्म को प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को आज भी काफी पसंद है। तो आज हम आपको इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।

फिल्म गायब से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.अभिषेक बच्चन पहले करने वाले थे फिल्म: इस फिल्म को तुषार कपूर से पहले अभिषेक बच्चन को ऑफर किया गया था, अभिषेक भी फिल्म को करने के लिए तैयार थे। लेकिन फिर कुछ कारणवश यह फिल्म अभिषेक के हाथ से निकाल गई और फिर तुषार कपूर ने इस फिल्म को किया।

2.डायरेक्टर ने अपनी पुरानी फिल्म की थीम का यूज किया: इस फिल्म से पहले प्रवाल रमन ने  हॉरर फिल्म ‘डरना मना है’ को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में आफताब शिवदासनी को समय को रोकने की शक्ति मिलती। इसी तरह फिल्म गायब में तुषार को गायब होने की शक्ति मिलती है। 

3.फिल्म का ओरिजिनल टाइटल: तुषार कपूर की इस फिल्म को ओरिजिनल टाइटल पहले ‘विष्णु प्रसाद गायब हो गया’ होना था, लेकिन बाद में फिल्म का टाइटल बदलकर ‘गायब’ कर दिया गया है। 

4.क्रिटिक्स ने तुषार की एक्टिंग को सराह: इस फिल्म में तुषार कपूर के कुशल अभिनय के लिए क्रिटिक्स ने अभिनेता की काफी तारीफ की थी। लेकिन फिल्म की स्टोरीलाइन को वीक बताया था। 

5.फिल्म का फ्लॉप होने का कारण: दर्शकों को इस फिल्म से ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी अपेक्षाएं थी, लेकिन इस फिल्म की स्टोरी बहुत सिंपल थी, इसके अलावा फिल्म का हीरो भी बहुत सिंपल दिखाया गया था। इसी कारण से दर्शक इस फिल्म से कनेक्ट नहीं हो पाए और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।  

ये भी पढ़ें: जब पाकिस्तानी एक्टर Alyy Khan ने The Trial में Kajol के साथ किसिंग सीन करने पर बोला कि, ‘हम कोई P*rn स्टार थोड़े ही हैं’

Latest Posts

ये भी पढ़ें