Tripti Dimri: मैं खुद किसी के जूते को नहीं चाटूंगी, लेकिन फिल्म में मेरा किरदार ही ऐसा था

बॉलीवुड की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ अपने इंटीमेट सीन्स और जूते वाले सीन को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं।

Triptii Dimri  Said She Will Not Lick Anyone’s Shoes: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जोकि बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन इस फिल्म को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। दर्शकों का मानना है कि इस फिल्म में टॉक्जिक स्क्युलिनिटी को काफी परोसा गया है। इसके अलावा इस फिल्म में महिलाओं को अच्छी तरह से नहीं दिखाया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सीन्स और जूते को चाटने वाले सीन को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है। 

इसी बीच इस फिल्म की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने भी रणबीर के साथ अपने इंटीमेट सीन्स और जूते का चाटने वाले सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तृप्ति ने हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत करते हुए जूते वाले विवादित सीन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’तृप्ति के रूप में मैं खुद किसी के जूते को नहीं चाटूंगी। लेकिन यह एक कैरेक्टर है जो मैं फिल्म में निभा रही हूं और मैंने पहले भी बताया कि मैंने अपनी एक्टिंग क्लास में सीखा है कि जो किरदार में हमे मिला उसको हमे निभाना है। एक चीज हमको समझने की जरूरत है कि हम सभी मनुष्य हैं, और हम सब में अच्छाई, बुराई और दुष्टता है। मेरे अंदर भी बुराई है और मैं सबको इसे दिखा नहीं सकती है। और आप दूसरों के सामने हमेशा अच्छा बनने का प्रयास करते हैं। लेकिन फिल्मों में आपको अपनी इस बुराई को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। और जो फिल्मों दिखाया जाता है, उसका मतलब सही नहीं होता है, लोगों को भी उसे नहीं फॉलो करना चाहिए।’’ 

इसी इंटरव्यू में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन को लेकर मिल रही आलोचना पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’मुझे पहली बार इस तरह की आलोचना मिल रही है। मैंने बुलबुल में एक रेप सीन किया था, तो ये तो उसके सामने कुछ भी नहीं है। इसके अलावा लोगों को पता नहीं है कि सेट पर काम कैसे होता है, तो लोग कुछ भी सोच सकते है।’’

ये भी पढ़ें: Animal के बाद Sandeep Reddy Vanga की तुलना Kanti Shah और Mukul Anand से की जा रही है

ताज़ा ख़बरें