Tridev को 34 साल हुए पूरे,  थियेटर में अपने सॉन्ग पर झूमते हुए लोगों को देख चौंक गए थे Naseeruddin Shah, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन करने की धमकी दी थी

सनी देओल,नसीरुद्दीन शाह और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म त्रिदेव को 34 साल पूरे हो गए हैं।

Tridev completes 34 years facts about the film: नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ और सनी देओल स्टारर फिल्म त्रिदेव को 34 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को 07 जुलाई 1989 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म को राजीव राय ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से नसीरुद्दीन शाह को एक अलग ही स्टारडम मिला था। तो आज हम आपको इस बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।

फिल्म त्रिदेव से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:

1.नसीरुद्दीन शाह थियेटर में दर्शकों को झूमते हुए देख हैरान हुए: इस फिल्म में एक सॉन्ग था-’ओय ओय’। जब थियेटर में नसीरुद्दीन पहुंचे और यह सॉन्ग भी उसी समय फिल्म में आया, इस सॉन्ग के आने पर लोग झूमने लगे थे। यह सब देखकर नसीरुद्दीन शाह हैरान रह गए थे। नसीरुद्दीन शाह भी मानते हैं कि इस फिल्म से उन्हें अलग स्टारडरम मिला था, लेकिन वे आज भी इस फिल्म को एक बेहतर फिल्म नहीं मानते हैं।

2.रवि माथुर का रोल संजय दत्त को ऑफर हुआ था: इस फिल्म में रवि माथुर का रोल पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था, लेकिन संजय को यह रोल पसंद नहीं आया था। इसीलिए संजय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था, जिसके बाद यह रोल जैकी श्रॉफ ने निभाया था।

3.माधुरी और जैकी श्रॉफ फिल्म में बने भाई-बहन: त्रिदेव जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित के करियर में ऐसी फिल्म जहां पर इन दोनों एक-दूसरे के भाई-बहन का किरदार निभाया है।

4.फिल्म को रिलीज करने के लिए करनी पड़ी थी काफी मशक्कत:  सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन करने की धमकी दी थी, क्योंकि फिल्म में तीनों हीरोज को देश के कानून के खिलाफ दिखाया गया था। इसी कारण से सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास नहीं किया था। लेकिन फिल्म के निर्देशक राजीव राय ने कानूनी लड़ाई लड़ी और सेंसर बोर्ड को फिल्म को पास करना पड़ा। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को तीन महीने तक पास नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar की डेथ एनिवर्सरी पर Saira Banu ने इंस्टाग्राम पर किया अपना डेब्यू, दिवंगत दिलीप कुमार के बारे में बोली यह बात

ताज़ा ख़बरें