Akshay Kumar और Parineeti Chopra  की फिल्म Mission Raniganj का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, ट्रेलर काफी शानदार हैं।

Trailer of Akshay Kumar Mission Raniganj released fans Reacts: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर काफी जबरदस्त है। इस फिल्म में ट्रेलर में अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल के रूप में काफी धांसू लग रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय पूरी तरह से जसवन्स सिंह गिल के किरदार में ढले हुए नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है और फैंस ने इस ट्रेलर को ट्विटर पर ट्रेंड करवा दिया है। 

फैंस ट्विटर पर इस ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक फैन ने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के ट्रेलर पर अपने विचार साझा करते हुए ट्विट किया कि, ‘’सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। ट्रेलर में एक अहसास हैदिशा वाकई बहुत अच्छी लग रही है, अधिकतर ट्रेलर को वास्तव में अच्छी तरह से काटा गया है, उम्मीद है कि यह फिल्म को आगे बढ़ाएगा।’’ वहीं एक यूजर ने भी अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज का ट्रेलर बेहद शानदार है, एक ही समय में उत्साह और तनाव पैदा करता है, वास्तविक घटनाओं पर आधारित + प्रेरणादायक और भावनात्मक कंटेंट फिर से  अक्षय के पक्ष में काम कर सकती है…।यह कम बजट में बनी फिल्म है लेकिन ट्रेलर के अनुसार इसका परिणाम बड़ा लग रहा है…अक्षयके लिए एक और स्पष्ट हिट लोड हो रही है।’’

इसके अलावा एक और फैन ने इस ट्रेलर की तारीफ करते हुए  लिखा कि, ‘’मिशन रानीगंज का ट्रेलर काफी सॉलिड लग रहा है, जैसे ट्रेलर में कोई भी फालतू सीन नहीं है। निर्माताओं को जमीनी स्तर पर तटस्थ लोगों के बीच जागरूकता फैलाना शुरू करना चाहिए। यह काम करेगा।’’

बता दें कि, फिल्म मिशन रानीगंज  पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड्स की घटना पर आधारित है। इस फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 06 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें: फिल्म Jawan के डायलॉग राइटर Sumit Aroraa ने SRK को लेकर लिखी एक लंबी पोस्ट, शाहरुख बोले ‘संक्षिप्त में लिखो बेटा’

ताज़ा ख़बरें